Hardik Pandya 3
Hardik Pandya 3

क्रिकेट एक टीम गेम है। यहां 11 खिलाड़ी एक यूनिट बनकर खेलते हैं। कप्तान का रोल नि:संदेह सबसे अहम होता है, क्योंकि वह सामने से लीड करता है, लेकिन एक अच्छा लीडर भी वही होता है जो हार की जिम्मेदारी खुद ले और जीत का श्रेय पूरी टीम को दे। आसान शब्दों में एक कप्तान को ‘मैं’ नहीं बल्कि ‘हम’ कहने वाला होना चाहिए। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के भीतर फिलहाल इसी ‘हम’ की कमी नजर आ रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैं-मैं करते नहीं थक रहे थे।

मैं नहीं हम कहते हैं कप्तान

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारने के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया से सीधे न्यूजीलैंड पहुंची। तीन मैच की टी-20 सीरीज का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया। पहला मैच धूल गया। दूसरा मुकाबला भारत जीता। तीसरा मैच डकवर्थ लुईस पद्धति से टाई हो गया। 1-0 से सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो ओवर कॉन्फि़डेंस में दिख रहे थे। अति आत्मविश्वास में नजर आ रहे थे।

‘देखिए…. ये मेरी टीम है’

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है, उससे प्लेइंग इलेवन पर फर्क नहीं पड़ता। ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, हम वही करेंगे, उसी को खिलाएंगे। बहुत समय है, सबको चांस मिलेगा और जब मिलेगा तो लंबा मिलेगा। अगर बड़ी सीरीज होती, ज्यादा मैच होते तो निश्चित ही पर अवसर भी ज्यादा होते। मैं ज्यादा बदलाव में भरोसो नहीं रखता हूं और आगे भी नहीं करुंगा।’

‘मैं चीजों को आसान बनाता हूं’

रवि शास्त्री जैसे दिग्गज ने आपको टी-20 कप्तानी सौंपने की पैरवी कर दी है। क्या आप अभी से कप्तान की तरह सोचने लगे हैं। इस सवाल के जवाब पर हार्दिक पंड्या कहते हैं, ‘मैं अपने तरीके से टीम की कप्तानी करता हूं। जो मेरा खेलना का स्टाइल है, उसी अंदाज से टीम को भी खेलने कहूंगा। मैं अपने तरीके से टीम की अगुवाई करूंगा। मैं चीजों को सरल बनाए रखता हूं। मैं एक मैच में कप्तानी करूं या सीरीज में, यह फर्क नहीं पड़ता, बल्कि जब भी मुझे मौका दिया गया तो मैंने वैसे ही क्रिकेट खेलूंगा जैसा मैं जानता हूं।’


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.