कोहली को अपनी गेंद पर नचाने वाले गेंदबाज का करियर खत्म! 7 बार कर चुका है आउट

IPL 2023 सीजन के लिए हाल ही में संपन्न हुई आईपीएल नीलामी में टीम इंडिया के एक तेज गेंदबाज को किसी भी टीम ने भाव तक नहीं दिया और न ही इस तेज गेंदबाज को इस आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार मिला है. इसी के साथ ही इस तेज गेंदबाज का आईपीएल करियर भी लगभग खत्म हो गया है.

आईपीएल 2023 नीलामी में खुद के साथ हुई इस घटना के बाद टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज का दिल टूट गया है. इस तेज गेंदबाज को यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर कैसे सभी टीमों ने अचानक उनसे आईपीएल 2023 की नीलामी में मुंह मोड़ लिया और एक भी रुपया उस पर नहीं लगाया.

किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया

आईपीएल के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार रहे तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को इस साल आईपीएल 2023 की नीलामी में कोई भी खरीददार नहीं मिला है. संदीप शर्मा इस बार की आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं, जिसके बाद इस तेज गेंदबाज का पहला रिएक्शन सामने आया है, जो बहुत ही चौंकाने वाला है.

आईपीएल 2023 सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद इस खिलाड़ी का दिल टूट गया है. संदीप शर्मा का बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपये था, लेकिन किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को खरीदने की जरूरत नहीं समझी.

आईपीएल 2023 सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद संदीप शर्मा ने Cricket.Com को दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है. संदीप शर्मा ने कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों किया गया है. मैं अपने अनसोल्ड रहने से बहुत हैरान और निराश हूं.

दरअसल, मैंने आईपीएल में अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए मुझे पूरी उम्मीद थी कि इस बार की आईपीएल नीलामी में मुझ पर कई टीमें खरीदने के लिए बोली लगाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’

‘मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया’

संदीप शर्मा ने कहा, ‘मैं अपने अनसोल्ड रहने से बहुत हैरान और निराश हूं. वास्तव में मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझसे क्या चूक हुई है. रणजी ट्रॉफी के आखिरी दौर में मैंने सात विकेट लिए थे. रणजी ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी मैंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं ये कतई नहीं समझ पा रहा हूं कि अच्छा खेलने के बावजूद मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ और किसी ने मुझे क्यों नहीं खरीदा.’

कोहली को किया है 7 बार आउट

संदीप शर्मा कभी आईपीएल के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार थे और नीलामी में सभी टीमों में उनको खरीदने के लिए होड़ मची रहती थी, लेकिन इस बार उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में कोई भी खरीददार नहीं मिला है. संदीप शर्मा ने IPL में विराट कोहली को 7 बार आउट किया है.

संदीप शर्मा ने IPL में 4 बार क्रिस गेल को भी पवेलियन लौटाया है. 29 साल के घातक स्विंग तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 104 आईपीएल मैचों में 114 विकेट झटके हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है. संदीप शर्मा ने भारत के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. संदीप शर्मा ने दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1 विकेट झटका है.