Rohit Sharma Rahul Dravid
Rohit Sharma Rahul Dravid

Rohit Sharma News: टी20 विश्व कप 2022 में नाकामी के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) में उथल पुथल मचा हुआ है। विश्व कप शुरू होने से पहले BCCI पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली पर गाज गिरी थी। विश्व कप में मिली हार के बाद बीसीसीआई के पूरे चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया। अब एक बार फिर से खबरों का बाजार गर्म है।

रिपोर्ट के मुताबिक BCCI की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में कुछ बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि बोर्ड की यह 21 दिसंबर को होगा और इसमें कुछ कड़े फैसले लिए जाने की संभावना है जिसमे स्प्लिट कप्तानी के साथ-साथ स्प्लिट कोचिंग पर भी विचार किया जा सकता है।

ऐसे में अगर यह खबर सच साबित होती है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की किसी टी20 फॉर्मेट से कप्तानी में उल्टी गिनती आज से ही शुरू हो जाएगी। सिर्फ कप्तानी ही नहीं, बोर्ड कोचिंग में कुछ बड़े फेरबदल करने की तैयारी में दिख रही है। हालांकि यह मीटिंग के बाद ही पता चल पाएगा कि कप्तानी और कोचिंग में किस तरह का बदलाव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही छा गई 7 Seater Maruti Eeco, स्टाइलिश लुक देख दीवाने हुए लोग

क्या है स्प्लिट कप्तानी का फॉर्मूला

दरअसल मौजूदा क्रिकेट में अब टीमें अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करना बेहतर समझती है। इसका उदाहरण इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई जैसी टीम है, जो टेस्ट और लिमिटेड ओवरों में अलग-अलग कप्तान को नियुक्त करते हैं। इस स्प्लिट कप्तानी का फायदा भी देखने को मिला है। हाल के सालों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सफलता भी इस बात को साबित करती है।

इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवरों में जोस बटलर टीम की कप्तानी करते हैं। वहीं टेस्ट में बेन स्टोक्स के पास यह जिम्मेदारी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी थी जबकि लिमिटेड ओवरों में एरोन फिंच कप्तानी करते थे लेकिन उनके संन्यास के बाद कमिंस को ही अभी वनडे में भी कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

ऐसे में बीसीसीआई भी स्प्लिट कप्तानी को अपनाते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी वापस ले सकती है। सिर्फ कप्तानी में ही नहीं, बोर्ड अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच भी करने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जिम्मेदारियों में काफी कुछ बदलाव आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक वाली नई Maruti Eeco लॉन्च, डिजाइन देख बोले लोग- इसके आगे तो Innova भी पानी कम चाय है

हार्दिक पांड्या टी20 में कप्तानी के प्रबल दावेदार

BCCI की बैठक के बाद नतीजा चाहे जो भी निकले लेकिन टी20 में कप्तानी के लिए जिस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे है वह हार्दिक पांड्या हैं। हाार्दिक का हालिया प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट उनकी कप्तानी की दावेदारी काफी मजबूत कर दिया है। अपनी फिटनेस पर काम करने के साथ-साथ उन्होंने अपने खेल के स्तर को भी ऊंचा उठाया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीनी जा सकती है।

ऐसे में बोर्ड अब चाहेगी कि वह भविष्य के लिए एक युवा ब्रिगेड को तैयार करें जिससे कि टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर खिलाड़ियों की भरपाई की जा सकी। इसी को ध्यान में रखते हुए संभावना जताई जा रही है कि हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान बनाया जा सकता है।

इसकी संभावना इसलिए भी अधिक बन रही है क्योंकि हार्दिक कप्तानी में अपनी क्षमता को इंडियन प्रीमियर लीग में साबित किया है। उन्होंने अपनी कप्तानी के डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाकर सनसनी मचा दी। वहीं अगर हार्दिक को टी20 में कप्तान नियुक्त कर दिया जाता है तो ऐसी परिस्थिति में रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में कप्तान बने रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रही नई Maruti Eeco, धांसू लुक वाली 7 Seater कार बना रही लोगों की पहली पसंद

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत

भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। यहां टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। हालांकि टेस्ट सीरीज में भारत ने पहले मैच को जीतकर दमदार शुरुआत की है। वहीं भारत का इस साल यह आखिरी इंटरनेशनल सीरीज भी है लेकिन अगले साल 2023 के शुरुआत में ही श्रीलंका के खिलाफ उसे अपने घर में भिड़ना है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेला जाएगा।

टी20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 5 और तीसरा मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा। इसके अलावा वनडे सीरीज 10 जनवरी से शुरू होगा जबकि दूसरा मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा और तीसरा वनडे 15 जनवरी को होगा। वहीं यह माना जा रहा है कि पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ इस घरेलू सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे, जिसके लिए वह जमकर प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.