BCCI Roger Binny
BCCI Roger Binny

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI को अपना नया बॉस मिल चुका है। साल 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के ऑलराउंडर रहे रोजर बिन्नी (Roger Binny) 36वें अध्यक्ष बन चुके हैं।

मुंबई स्थित हेड क्वार्टर में हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) में उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष (Roger Binny) एंग्लो-इंडियन हैं।

परिवार के खून में दौड़ता है क्रिकेट

रोजर बिन्नी (Roger Binny) का पूरा नाम रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी (Roger Michael Humphrey Binny) है। रोजर भारत के पहले एंग्लो क्रिकेटर थे, जिनका संबंध स्कॉटलैंड से है, लेकिन जन्म भारत में ही हुआ और यही वह पले-बढ़े। उनका परिवार मूल रूप से स्‍कॉटलैंड का रहने वाला है. जो बाद में भारत में आकर बसे थे।

पिता की ही तरह बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत के लिए इंटरनेशन मैच खेल चुके हैं। वनडे में भारत के लिए बेस्ट स्पेल डालने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम ही है। बहू मयंती लैंगर टीवी का जाना-माना चेहरा है। स्पोर्ट्स एंकरिंग का बड़ा नाम है। रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने अपने दोस्त की बहन से शादी की। सिंथिया और रोजर ने पहले सालों एक-दूसरे को डेट किया फिर विवाह के बंधन में बंधे। दोनों की तीन संतान है। लॉरा, लीसा बेटियां हैं तो स्टुअर्ट बेटे।

यह भी पढ़ें: Kantara संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, PS-1 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

1983 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट

रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थी। उन्होंने 8 मैच में 18 बल्लेबाजों को आउट शिकार बनाया था। इस दौरान उन्होंने 3.81 की इकोनॉमी से रन दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनके टूर्नामेंट के सभी मैच में विकेट मिले थे।

1985 में ऑस्ट्रेलिया में बेन्सन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट खेली गई थी। भारत ने यहां पाकिस्तान को हराकर फाइनल जीता था। टूर्नामेंट में बिन्नी दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने 4 मैच में 29.5 ओवर डाले और 9 विकेट झटके।

कोचिंग में टीम जीत चुकी वर्ल्ड कप

रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता भी रह चुके हैं। सितंबर 2012 में उन्हें यह भूमिका मिली थी। उससे पहले वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच भी थे। रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले थे। टेस्ट में उन्होंने 47 विकेट लेने के साथ ही 830 रन भी बनाए थे। 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 83 रन बनाकर उन्होंने भारत को हार से बचाया था। वनडे में उन्होंने 77 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: बंपर ऑफर! सिर्फ 7000 की EMI में आपकी हो सकती सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV

ऐसी है नई कार्यकारिणी

बीसीसीआई के जो अन्य पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए हैं, उनमें सचिव जय शाह, आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष), राजीव शुक्ला (उपाध्यक्ष) और देवजीत सैकिया (संयुक्त सचिव) शामिल हैं। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आईपीएल के नए चेयरमैन हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर हालांकि कोई चर्चा नहीं हुई।

आईसीसी का अगला चेयरमैन अगले महीने मेलबर्न में बोर्ड की बैठक के दौरान चुना जाएगा। आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की समय सीमा 20 अक्टूबर है और बीसीसीआई के इस पद के लिए अपने उम्मीदवार को नामित करने की संभावना बेहद कम है।

यह भी पढ़ें: Forbes 2022 List: मुकेश अंबानी को पछाड़ Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.