BBL Sydney Thunders All Out Just 15 Runs
BBL Sydney Thunders All Out Just 15 Runs

BBL Sydney Thunders All Out Just 15 Runs: फटाफट क्रिकेट के इस दौर में टी20 फॉर्मेट का कोई जोर नहीं है। इस फॉर्मेट में कई ऐसे मुकाबले खेले गए हैं जिसे हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में दर्ज कर लिया गया जबकि कुछ ऐसे मैच भी देखने को मिले जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी ऐसी फजीहत कराई जिस पर यकीन कर पाना भी मुश्किल है।

ऐसा ही कुछ बिग बैश लीग (BBL) के मौजूदा सीजन के पांचवें मैच में हुआ। यह मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर (Adelaide Striker) और सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) के बीच था। एक तरफ एडिलेड स्ट्राइकर की टीम इस मुकाबले को खुद के लिए ऐतिहासिक मान सकती है तो दूसरी सिडनी के लिए BBL में सबसे काला दिन साबित हुआ।

यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही छा गई 7 Seater Maruti Eeco, स्टाइलिश लुक देख दीवाने हुए लोग

दरअसल इस मैच में एडिलेड के गेंदबाजों ने सिडनी की पूरी बल्लेबाजी क्रम तबाह करते हुए सिर्फ 15 रन के स्कोर पर समेट (BBL Sydney Thunders All Out Just 15 Runs) दिया। मेंस टी20 के इतिहास में अब तक का यह सबसे छोटा स्कोर है। एडिलेड और सिडनी के बीच इस सीजन का पांचवा मैच खेला गया। एडिलेड स्ट्राइकर की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया था।

https://twitter.com/imAmanDubey/status/1603734593311760386

बल्लेबाजी में टीम के लिए सबसे अधिक क्रिस लिन ने 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम में ने 33 रन बनाए। हालांकि तूफान का आना अभी बाकी था। एडिलेड की टीम जब लक्ष्य का बचाव करने मैदान पर उतरी तो उसके गेंदबाजों ने कुछ अलग ही करने की ठान रखी। सिडनी ने सिर्फ दो ही रन बनाए थे कि टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया।

इसके बाद फिर क्या था। विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो फिर रुकने का नाम नहीं लिया। 9 रन के स्कोर तक आते-आते टीम ने अपनी आधे विकेट गंवा दिए थे। टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और मैथ्यू गिलक्स तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक वाली नई Maruti Eeco लॉन्च, डिजाइन देख बोले लोग- इसके आगे तो Innova भी पानी कम चाय है

हेनरी थॉर्ट और एश एगर का चला जादू

सिडनी थंडर के खेमें में जिस गेंदबाज ने तबाही मचाई उसका नाम वेस एगर और हेनरी थॉर्टन है। थॉर्टन ने सिर्फ 2.5 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने तीन रन खर्च कर पांच विकेट हासिल किए। इनके साथ एगर भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी दो ओवर की गेंदबाजी में 6 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट को भी एक विकेट मिला।

एक भी बल्लेबाज नहीं पार सका दहाई का आंकड़ा

एडिलेड के खिलाफ सिडनी के बल्लेबाजों की ऐसी दुर्गति हुई कि उसके एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। टीम के लिए जिस बल्लेबाज के नाम सबसे अधिक स्कोर रहा वह 10वें नंबर पर खेलने आए ब्रेंडन डोगेट थे। इसके बाद राइली रूसो ने तीन रन बनाए। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान टीम के आठ बल्लेबाजों का स्कोर अतिरिक्त रन से भी कम था।

अगर सिडनी के बल्लेबाजों का क्रमवार स्कोर देखें तो वह कुछ इस प्रकार था 0, 0, 3, 0, 2, 1, 1, 0, 0, 4 और 1 रन है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.