UDDDD
UDDDD

Sri Lanka के दौरे पर पहुंची Afghanistan की टीम ने खासा प्रभावित किया। पहले मैच में मेजबानों को 60 रनों से हराने वाली afghan team ने आखिरी मैच में भी आखिरी वक्त तक खुद को driving seat पर रखा। लेकिन चरित असालंका की शानदार बल्लेबाजी से श्रीलंका ने आखिरी ओवर में बाजी मारते हुए खुद को सीरीज हारने से बचा लिया।

इसके अलावा सीरीज में अपना दूसरा शतक लगाने वाले 20 वर्षीय Afghan opener Ibrahim Zadran ने इतिहास रच दिया। अपनी 8वीं पारी में तीसरा शतक लगाने वाले इब्राहिम अब Afghanistan के लिए वनडे की एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Afghanistan के ओपनर Ibrahim Zadran बुधवार को पल्लेकेले में Sri Lanka के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में शानदार शतक (162) बनाकर अपने देश की ओर से वनडे की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

जादरान ने 162 रन की शानदार पारी में महज 138 गेंदों का सामना किया जिसमें 15 चौके और चार छक्के शामिल थे। सलामी बल्लेबाज ने 39वें ओवर में 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अगली 38 गेंदों पर 58 रन बनाकर अपनी टीम को 313 रन तक पहुंचाया। पहले वनडे में भी उन्होंने 106 रनों की पारी खेली थी।

जादरान ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मोहम्मद शहजाद के बनाए गए नाबाद 131 रन को पछाड़ते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इब्राहिम जादरान का छोटी उम्र में जलवा

इब्राहिम जादरान की बात करें तो उनके पास पहले से ही केवल आठ वनडे पारियों में तीन शतक हैं और इस फॉर्मेट में वह अफगानिस्तान के संयुक्त-तीसरे सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले ही 8 एकदिवसीय मैचों में बल्ले से 61.85 की औसत से 433 रन बनाए हैं।

उन्होंने अभी तक अपने प्रत्येक पचास से अधिक स्कोर को शतक में परिवर्तित किया है। अब उनके पिछले पांच में से तीन वनडे में शतक हो गए हैं। जिस तरह से यह खिलाड़ी आगे बढ़ रहा है, उसमें क्षमता नजर आ रही है ।

अफगानिस्तान क्रिकेट(Afghan Cricketer) को आगे ले जाने की। वहीं इस मैच को श्रीलंका ने आखिरी ओवर में 314 रन बनाकर जीता और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। चरित असालंका ने 72 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान के लिए 10 ओवर में 37 रन देकर राशिद खान ने 4 विकेट झटके लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

हारकर भी जीत गई अफगानिस्तान की टीम

आपको बता दें कि तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में श्रीलंका ने 4 विकेट से हरा दिया। लेकिन अफगान टीम यह मैच हारकर भी एक बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। दरअसल यह सीरीज अफगान टीम नहीं जीती दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ने के कारण सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई।

लेकिन अफगानिस्तान ने इस सीरीज के पहले वनडे में जीत के साथ ही अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में अपना स्थान पहले ही बुक कर लिया था। अफगानिस्तान की टीम 15 मैचों में 11 जीत, 3 हार और एक बेनतीजा मैच के साथ 115 अंक लेकर 7वें स्थान पर है।

इस टेबल में भारत टॉप पर है लेकिन फिर भी होस्ट होने के नाते वह क्वालीफाई करता ही। इस टेबल की टॉप 8 टीमें सीधे टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में जगह बनाएंगी। वहीं श्रीलंका समेत अन्य टीमें जो टॉप 8 में नहीं हैं उन्हें क्वालीफायर खेलना पड़ेगा।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.