आईपीएल 2022 के 11वीं मैच में जहां पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से रौंदा वही लिविंगस्टोन ने कहर बनवाते हुए पांच ताबड़तोड़ छक्के लगाए। आलम यह रहा कि 2 छक्का 100 मीटर से लंबी दूरी का था ।इस पर कमेंट ट्रैक्टर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी टिप्पणी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि 100 मीटर के छक्के को 8 रन घोषित करना चाहिए। इस पर राजस्थान रॉयल के स्टार गेंदबाज हवाई जहाज ने उनकी इस ट्वीट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि और “तीन लगातार डॉट बॉल को एक विकेट मानना चाहिए” वही इस मजेदार वाद विवाद में सोशल मीडिया पर रिएक्शन ओं की झड़ी लगा दी।
राजस्थान वालों के स्टार गेंदबाज चहल अक्सर रहते हैं सुर्खियों में
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर यजुवेंद्र चहल काफी एक्टिव रहते हैं जहां मस्ती और इंटरटेनमेंट की खान का है। यजुवेंद्र चहल कई मजेदार कमेंट से फैंस का दिल भी जीता है। वही उनके ट्वीट फैंस को काफी पसंद आता है। वहीं इसी कड़ी में उन्होंने कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा के ट्वीट पर कमेंट करने का जो कि काफी वायरल हो रही है।
लिविंगस्टोन ने जड़ा आईपीएल 2020 का सबसे लंबा छक्का
गौरतलब है कि लिविंगस्टोन ने इस साल आईपीएल सीजन 15 का सबसे लंबा छक्का जड़ा ।इसके उपरांत कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि 100 मीटर से अधिक लंबे छक्के को 8 रन घोषित करना चाहिए। ऑलराउंडर लिविंगस्टोन ने इस मैच में ताबड़तोड़ पांच छक्के जड़े वहीं 2 विकेट भी झटका एवं क्षेत्ररक्षण से भी सभी डिपार्टमेंट को पूरा करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
आकाश चोपड़ा ने फिर से दिया चहल को ट्वीट का जवाब
आकाश चोपड़ा ने लिखा कि अगर कोई गेंदबाज अपने स्पैल में 3 विकेट लेता है तो उस गेंदबाज को एक एक्स्ट्रा ओवर देना चाहिए वहीं उन्होंने यह भी लिखा कि सोचिए कि अगर कोई आपको 100 मीटर का छक्का लगाने की कोशिश कर रहा है यह अच्छा मौका होगा कि आप उसके विकेट भी ले सकते हैं, इसमें जोखिम और इनाम दोनों शामिल हैं।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.