IMG 20221216 134710 800 x 400 pixel
IMG 20221216 134710 800 x 400 pixel

घरेलू क्रिकेट में इस वक्त रणजी ट्राॅफी चल रहा है. रोज एक से एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. पुद्दुचेरी और छत्तीसगढ़ (Puducherry vs Chhattisgarh) वाले मैच में कुछ ऐसा दिखा जिससे लगा कि भारत को अपना अगला रवींद्र जडेजा मिल गया है. दरअसल इस मैच में अजय जादव मंडल ने एक ही पारी में 7 विकेट प्राप्त करके सबको हैरान कर दिया.

अजय जादव मंडल ने 7 रन देकर झटके 7 विकेट

टाॅस जीतकर पहले छत्तीसगढ़ ने बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले पारी में छत्तीसगढ़ सिर्फ 162 रन बना सका, पुद्दुचेरी के तरफ से अंकित और सागर ने चार-चार विकेट चटकाए. वहीं छत्तीसगढ़ के इस पारी के जवाब में पुद्दुचेरी सिर्फ 37 रन ही बना सका. छत्तीसगढ के तरफ से अजय जादव मंडल ने 11.2 ओवर में 7 रन देकर 7 विकेट अपने किया.

दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ ने 182 रन का स्कोर खड़ा किया और पुद्दुचेरी के सामने 307 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जवाब में पुद्दुचेरी 177 रन ही बना सकी और मैच 132 रन से हार गई. अजय जादव मंडल को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.

अजय जादव मंडल के इस प्रदर्शन के बाद कई लोग उनको रवींद्र जडेजा से भी कम्पेयर करने लगे हैं. अजय मंडल का घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अजय जादव ने एक दोहरा शतक भी लगाया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 23 मैच में 1050 रन बनाया है. और साथ ही 81 विकेट भी चटकाए हैं.

लिस्ट-ए में भी अजय जादव मंडल के नाम 25 विकेट और 375 रन है. वहीं अभी तक अजय मंडल में घरेलू क्रिकेट में 34 टी20 मैच खेला है, जिसमे 28 विकेट चटकाए हैं और साथ ही 725 रन भी बनाए हैं.

जिस प्रकार अजय जादव मंडल प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे क्रिकेट एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि वह देश के अगले रवीन्द्र जडेजा बन सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अजय का चयन टीम इंडिया में कब होता है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.