IIIIIIIIIIIIIIIIIIII
IIIIIIIIIIIIIIIIIIII

Indian Premier League (IPL) के अगले season के लिए players की नीलामी 23 december को Kochi में होगी. IPL के 2023 के season के लिए players की नीलामी लिस्ट सामने आ गई है. आपको बता दें कि शुरुआत में 991 खिलाड़ियों को इस लिस्ट में डाला गया था, जो अब सिर्फ 405 रह गए हैं. यानी ऑक्शन से पहले ही 586 खिलाड़ी IPL 2023 से बाहर हो गए हैं.

 

अब 2023 के आईपीएल में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. सीजन शुरू होने से पहले ही 586 खिलाड़ियों का बड़ा झटका लगा. अब देखना ये है कि इस सीजन किस खिलाड़ी पर जमकर पैसों की बरसात होगी.

 

405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Indian Premier League2023 (IPL 2023) के लिए ऑक्शन 23 december को भारतीय समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से होगा. इस ऑक्शन में 405 players हिस्सा लेंगे, जिसमें से 273 Indian player हैं, जबकि 132 foreign player हैं. इस बार 4associate nations के खिलाड़ी भी final list में शामिल किए गए हैं. आपको बता दें कि इस बार 119 capped player और 282 uncapped player auction में उतरेंगे.

टीमों के पास 87 स्लॉट ही बाकी

Indian Premier League2023 (IPL 2023) के ऑक्शन में 10 टीमों के पास सिर्फ 87 स्लॉट ही बाकी हैं, ऐसे में अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट इस ऑक्शन में काफी बड़ी रहने वाली है. इस बार 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में 19 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. वहीं, 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है और 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा गया है.

14 देशों के खिलाड़ियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के ऑक्शन के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसकी लिस्ट में भारत के अलावा 14 अन्य देशों के खिलाड़ी भी शामिल है. कुछ ही दिनों में भारत का त्योहार यानि आईपीएल 2023 धूम मचाता हुआ नजर आएगा.

 

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका (52), वेस्टइंडीज (33), इंग्लैंड (31), न्यूजीलैंड (27), श्रीलंका (23), अफगानिस्तान (14) आयरलैंड (8), नीदरलैंड (7), बांग्लादेश (6), यूएई (6), जिम्बाब्वे (6), नामीबिया (5) और स्कॉटलैंड (2) के खिलाड़ी भी शामिल थे.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.