IMG 20220928 193220 800 x 400 pixel
IMG 20220928 193220 800 x 400 pixel

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आज पहला मैच खेला जा रहा है . पहले बल्लेबाजी कर रहे अफ्रीका की हालत पतली है.दक्षिण अफ्रीका का एक और विकेट गिर गया है. दीपक चाहर ने अपने दूसरे ओवर में विकेट लिया है. अफ्रीका ने 9 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए हैं. स्टब्स आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं. अर्शदीप ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए हैं.

 

 

अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया की यह आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज है. वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र टीम इंडिया इस सीरीज में अपने हर एक बेस्ट कॉम्बिनेशन को इस्तेमाल करना चाहेगी.

सीरीज की शुरुआत से पहले इंडिया को हालांकि झटका भी लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंच गए हैं. ये दोनों खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी भी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इन खिलाड़ियों को अब वर्ल्ड कप से पहले कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने का मौका मिल पाएगा.

हालांकि इंडिया ने वर्ल्ड कप से पहले अपना बल्लेबाजी क्रम लगभग फाइनल कर लिया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे. विराट कोहली नंबर तीन और सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. इस सीरीज में टीम इंडिया ऋषभ पंत को नंबर 5 पर खेलने का मौका दे सकती है. फिनिशर की भूमिका दिनेश कार्तिक के पास ही रहेगी.

इंडिया की पिचों को देखते हुए अक्षर पटेल का बतौर ऑलराउंडर खेलना पूरी तरह से तय है. लेकिन अब टीम इंडिया आर अश्विन को भी मौका दे सकती है. आर अश्विन इस सीरीज में बेहद अहम इसलिए साबित हो सकते हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम में लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज मौजूद हैं. अश्विन की गेंदबाजी इनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के पास ही रहेगी. अर्शदीप सिंह की इस सीरीज के लिए टीम में वापसी हो रही है. हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद इस सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे. कप्तान रोहित शर्मा ने हर्षल पटेल के फॉर्म में वापसी करने की उम्मीद जताई है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.