bbbbbbbbbbbbb
bbbbbbbbbbbbb

क्रिकेट का सीजन लगातार जारी है और फैन्स के लिए हर दिन कोई ना कोई मुकाबला हो रहा है. जब हर कोई क्रिकेट के पीछे दीवाना है तो इस मौके पर हम आपको इस खेल से जुड़ी एक अहम जानकारी देते हैं.

 

 

क्रिकेट में कई तरह के नियम होते हैं, किस टीम में कितने खिलाड़ी होंगे, कब नो-बॉल होगी, अंपायर का क्या नियम होगा. अगर सभी को मिलाएं तो आधिकारिक तौर पर क्रिकेट में कुल 42 तरह नियम होते हैं.

 

हर एक नियम में अलग-अलग प्वाइंट्स होते हैं, जो विस्तार से चीज़ों को बयान करते जाते हैं. इसमें खिलाड़ियों की संख्या, बल्ले की लंबाई, बॉलिंग करते वक्त बॉलर का बनता कोण समेत सभी चीज़ों को बारीकी से समझाया गया है.
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा इन नियमों को बनाया गया, जिसमें विस्तार से हर बात को समझाया गया है.

 

क्रिकेट के इन 42 नियमों की लिस्ट को यहां पढ़ें…

1. खिलाड़ियों से जुड़े नियम
2. रनर्स, रिटायर्ड, पारी, सबस्टीट्यूट के नियम
3. अंपायरिंग के नियम
4. स्कोर के नियम
5. बॉल के नियम
6. बल्ले से जुड़े नियम
7. पिच से जुड़े नियम
8. विकेट्स से जुड़े नियम
9. बॉलिंग, पॉपिंग और क्रीज़ के नियम
10. पिच पर रोलिंग, पानी देने, क्रीज़ को मार्क करने के नियम
11. पिच को ढकने की जानकारी
12. पारी से जुड़े नियम
13. फॉलोऑन से जुड़ी बातें
14. पारी घोषणा से जुड़े नियम
15. ब्रेक से जुड़े नियम
16. खेल को शुरू और बंद करने के नियम
17. मैदान पर प्रैक्टिस से जुड़े नियम
18. रन से जुड़े नियम
19. बाउंड्री के नियम
20. बॉल खो जाने के नियम
21. नतीजे से जुड़ी बातें
22. ओवर से जुड़ी बातें
23. डेड बॉल
24. नो बॉल
25. वाइड बॉल
26. बाय और लेग बाय
27. अपील से जुड़े नियम
28. विकेट गिरने के नियम
29. बल्लेबाज के ग्राउंड से बाहर जाने के बारे में
30. क्लीन बोल्ड के नियम
31. टाइम्ड आउट
32. कैच
33. बॉल को संभालने के नियम
34. बॉल का दो बार बल्ले से छूना
35. हिट विकेट
36. लेग बिफॉर विकेट
37. फील्ड में बाधा डालने का नियम
38. रन आउट का नियम
39. स्टम्प होने का नियम
40. विकेटकीपिंग के नियम
41. फील्डिंग के नियम
42. फेयर और अनफेयर प्ले

 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.