ईपीएल 2022 का तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। 205 रन बनाकर भी बैंगलोर हार गया। पंजाब ने आईपीएल 2022 सीजन का जीत से आगाज किया है। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 206 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। बैंगलोर टीम 205 रन बनाकर भी हार गई। पंजाब ने 206 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल ने 32, शिखर धवन और भानुका राजपक्षा ने 43-43, शाहरुख खान ने नाबाद 24 और ओडियन स्मिथ ने नाबाद 25 रन का योगदान दिया।
फिफ्टी से चूके शिखर धवन और भानुका राजपक्षा
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे। वानिंदु हसरंगा ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर कप्तान मयंक अग्रवाल (32) को शाहबाज अहमद के हाथों कैच करा दिया। मयंक ने 24 गेंदों की अपनी पारी में 32 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन अर्धशतक से मात्र 7 रन से चूक गए। धवन ने 29 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 सिक्स जड़ा। भानुका राजपक्षा ने 22 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 43 रन बनाए। आरसीबी के पेसर मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने 59 रन लुटाए। उन्होंने 2 विकेट भी लिए। आकाश दीप, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को भी 1-1 विकेट मिला।
बैंगलोर ने पंजाब को 206 रन का लक्ष्य दिया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स के सामने 206 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी पारी और आखिर में दिनेश कार्तिक की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत बैंगलोर ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 205 रन बनाए। विराट कोहली ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 29 गेदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, दिनेश कार्तिक ने आखिर में 14 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 57 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए। अनुज रावत 20 गेंदों पर दो चौके और एक छक्की की मदद से 21 रन बना सके। वहीं, पंजाब के लिए राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
आंकड़ों में पंजाब का पलड़ा भारी
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक कांटे की टक्कर रही है। दोनों टीमों के बीच अब 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 15 में पंजाब को जीत मिली है, जबकि बैंगलोर को 13 मैचों में सफलता मिली है। बैंगलोर के लिए यह आईपीएल एक नया अनुभव होगा। विराट कोहली आठ साल बाद टीम की कप्तानी करते नहीं दिखेंगे। वह सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |