यूपी में चुनाव का माहौल है, आचार संहिता लग चुकी है. आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एक खेमे से दूसरे खेमों में जाने की भगदड़ है। ऐसे में हम बात कर हैं 240 सदर विधान सभा की, यहां पर न्यूज बुलेटिन ने जनता से बात की , उनसे सवाल किया गया कि सपा के रूप में जनता की पहली पसंद कौन है.
अधिकतर लोगों का कहना था कि प्रत्याशी शहर का होना चाहिए, जो शहर की बिजली पानी की समस्याओं पर जनता के साथ खड़ा होना चाहिए। प्रत्याशी ऐसा हो की चुनाव के बाद भी नज़र आए ऐसा ना हो कि आप उसे ढूंढता रह जाए।
फतेहपुर की सदर सीट से सपा के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश लोधी और और राजू लोधी हैं दोनों में कांटे की टक्कर है लेकिन चंद्र प्रकाश अपने स्वभाव और प्रेम के चलते जनता की पहली पसंद हैं। आपको बताते चलें कि चंद्र प्रकाश सदर से चेयरमैन भी रह चुके हैं।
सपा के कुछ कट्टर समर्थक का कहना है कि यही वो शख्स है जो जिले का विकास कर सकते हैं, चेयरमैन रहते उन्होंने अच्छा काम किया है। पिछले विधान सभा चुनाव में चंद्र प्रकाश रनिंग कैंडिडेट रह चुके हैं।
ये हैं दावेदार
सदर सीट: चंद्र प्रकाश लोधी, मोइन खान, हाजी रफी अहमद, वीरेंद्र यादव, राजू लोधी, राजेश साहू
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |