WTTTQQ
WTTTQQ

बच्चे हमारी जिंदगी में खुशियां लेकर आते हैं। ऐसे में आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों के जीवन में हमेशा खुशियां लाएं। कभी-कभी ऐसा होता है कि हम बच्चों को खुश करने के लिए मजाक में ऐसी बातें कह जाते हैं, जिससे उनके मन पर असर पड़ता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि छोटे बच्चे हर बात को अपने मन पर लगा लेते हैं। बच्चे जल्दी मजाक नहीं समझ पाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप बच्चों से सोच-समझकर बात करें। कुछ ऐसे शब्द है, जो बच्चों को मजाक में भी नहीं कहने चाहिए।

तुम पागल हो।
ज्यादातर लोगों का यह डायलॉग होता है लेकिन बच्चों के साथ ऐसी बातें कभी न कहें। ऐसा कहने से बच्चा अपने आपको कमतर समझने लग सकता है। इससे बच्चों का कॉन्फिडेंस डाउन हो सकता है।

तुम किसी काम के नहीं हो
किसी काम को परफेक्ट नहीं कर पाने के कारण अगर आप अगर अपने बच्चों को हमेशा ऐसा कहते हैं, तो इस आदत को छोड़ दें, इससे आपका बच्चा खुद को दूसरों को कम समझने लग जाएगा।

गाली देना
बच्चों को कभी भी गाली न दें। गाली सुनने से बच्चों के मन में नेगेटिविटी आती है जिससे उनके मेंटल लेवल पर भी इसका असर पड़ता है। बच्चा भी गाली देना सीख जाता है इसलिए बच्चों को कभी भी गाली न दें।

तुम से अच्छा तो तुम्हारा भाई/बहन है
अपने दोनों बच्चों की कभी भी तुलना न करें। ऐसा करने से बच्चे हीन भावना के शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा उनके मन में अपने भाई/ बहन को लेकर जलन की भावना भी आ सकती है।

तुम छोटे हो
बच्चों को हमेशा कमजोर या छोटा भी नहीं कहना चाहिए बल्कि उन्हें सही शब्दों में समझाना चाहिए कि अभी इस काम को करने के किए आपकी उम्र बहुत छोटी है इसलिए आपको इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.