IMG 27042022 082245 800 x 400 pixel
IMG 27042022 082245 800 x 400 pixel

भारतीय रेलवे बोर्ड ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनों को 24 अप्रैल से रद्द कर दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कड़ी आपत्ति और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात करने के बाद रेलवे ने 6 यात्री ट्रेनों को बहाल कर दिया है। ये 6 ट्रेनें 27 अप्रैल से पटरी पर आ जाएंगी। वहीं, 16 एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन अब भी अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी।

ये एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
ट्रेन नंबर 12880 भुवनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस- भुवनेश्वर से दिनांक 28 अप्रैल एवं 2 मई, 5 , 12, 16, 19, 23 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस- एलटीटी से दिनांक 27, 29 अप्रैल एवं 4 मई, 7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस- पुरी से 26 अप्रैल एवं 3 मई, 10, 17 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस- एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5 मई,12,19 मई को रद्द रहेगी।


ट्रेन नंबर 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 29, 30 अप्रैल, 6 मई ,7,13, 14, 20, 21 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस- एलटीटी से 1 मई, 2, 8, 9,15,16, 22, 23 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 1मई, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22848 एलटीटी विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस- एलटीटी से 3 मई,10, 17, 24 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- बिलासपुर से 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 2 मई, 3, 9, 10, 16, 17, 23 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- भगत की कोठी से 28 अप्रैल, 30 अप्रैल, 5 मई, 7, 12, 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी।


ट्रेन नंबर 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल, 5 मई, 7, 12, 14,19, 21 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- बीकानेर से1मई, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी।

ये पैसेंजर ट्रेनें 23 मई तक लगातार रद्द
ट्रेन नंबर 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल- गोंदिया से 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल- झारसुगुड़ा से 25 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल- रायपुर से 30 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल- डोंगरगढ़ से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.