फतेहपुर: स्वाट व कल्यानपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार देर रात कल्यानपुर थाने के गौसपुर व दलाबलाखेड़ा से चार अंतर जनपदीय तस्करों को धर दबोचा। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक कीमत का 1 क्विंटल 500 ग्राम गांजा के साथ 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद कर एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में बांदा जिले के कोतवाली देहात के पचनेही का रहने वाले सरगना रजनीश उर्फ राजा दीक्षित समेत इसके साथियों आशीष तिवारी, धीरू उर्फ विमल तिवारी निवासी सौंह कल्यानपुर व राजभान सिंह उर्फ गुड्डू निवासी औंग फतेहपुर को पकड़ा गया है। जिसमें राजभान सिंह अपनी स्कूटी से गांजा की बोरी लादकर आपूर्ति का काम करता था। तस्करों से मिले गांजा की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की है। तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |