Maa Lakshmi Mantra: शुक्रवार के दिन करना चाहिए मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप, जाग जाएगी सोई किस्मत

Maa Lakshmi Mantra: माता लक्ष्मी को धन, सुख, ऐश्वर्य की देवी माना जाता है. देवी लक्ष्मी की कृपा दृष्टि जिस पर पड़ जाती है, उसकी सोई हुई किस्मत जाग जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति तो बेहतर होती है, बल्कि वह व्यक्ति कभी निराश नहीं होता.

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व

आमतौर पर लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नियमित रूप से पूजा करते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भी दिन होते हैं जो माता लक्ष्मी को विशेष रूप से समर्पित है. खासतौर पर शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है.

मान्यता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से जीवन में खुशहाली आती है. साथ ही, सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है. तो आज इस खबर में जानेंगे माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के चमत्कारी मंत्रों के बारे में. यदि आप इन मंत्रों का जाप करते हैं तो आपको सभी संकटों से छुटकारा मिल जाएगा साथ ही सौभाग्य की भी प्राप्ति होगी.

मां लक्ष्मी का बीज मंत्र

ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः..

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी का बीज मंत्र कमल गट्टे की माला से जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से माता प्रसन्न होती हैं.

सुख-शांति के लिए मंत्र

ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा..

मान्यता है कि महालक्ष्मी के इस मंत्र का जाप 108 बार करने से सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

कर्ज मुक्ति मंत्र

ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:. .

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, जो जातक इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन करता है उसे धन संबंधित सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती हैं.

धन लाभ मंत्र

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी.

या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥

या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी.

सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

यदि आप इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन करते हैं तो मां लक्ष्मी आपके घर में वास करती हैं. साथ ही साथ आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

मनोकामना पूर्ति मंत्र

श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा.

शुक्रवार के दिन इस मंत्र का जाप कमल गट्टे से 108 बार करें. मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.