Placeholder canvas

Internet Speed Test: इस तरह चेक करें नेट की स्पीड, नेट चलाने में नहीं होगी परेशानी

Internet Speed Test: इंटरनेट के जमाने में इंटरनेट का स्लो होना सबसे ज्यादा परेशान करने वाली चीजों में से एक है. नेट स्लो होते ही लोग इसकी स्पीड चेक करते हैं. Internet Speed Test किसी भी यूजर को उसके कनेक्शन पर मिल रही डाउनलोडिंग स्पीड और अपलोडिंग स्पीड की जानकारी देता है.

कैसे करें Internet Speed Test 

इन दोनों के आधार पर ही तय होता है कि आपको डिवाइस पर कितनी इंस्टरनेट स्पीड मिल रही है. वैसे तो Internet Speed test करने के तमाम ऑप्शन है. कई वेबसाइट्स पर आपको फ्री Internet Speed Test की सुविधा मिलती है.

दूसरी वेबसाइट्स की तरह ही आप Google की मदद से भी फ्री इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं. गूगल फ्री स्पीड चेक की सुविधा M-Lab के साथ पार्टनरशिप में मुहैया कराता है. वैसे तो यह टेस्ट फ्री है, लेकिन इसमें आपका डेटा जरूर खर्च होता है.

ये भी पढ़ें : तिरुपति मंदिर ने जारी किया खजाने का ब्योरा- 14000 करोड़ नकद, 14 टन सोना.. 85705 करोड़ की प्रॉपर्टी

अगर मोबाइल पर इंटरनेट यूज कर रहे हैं और आपके पास डेटा नहीं है, तो आपको स्टैंडर्ड डेटा चार्ज पे करना पड़ सकता है, जो आपके फोन के मेन बैलेंस से कटेगा. आइए जानते हैं आप किस तरह से अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड चेक कर सकते हैं.

क्या है Internet Speed Test चेक करने का तरीका

  • इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन या फिर पर्सनल कम्प्यूटर में किसी भी ब्राउजर को ओपन करना होगा और उस पर Google.com सर्च करना होगा. इस तरह से आप गूगल सर्च पेज पर पहुच जाएंगे.
  • यहां आपको Internet Speed Test या फिर Run Speed test जैसे टर्म को सर्च करना होगा.
  • अब आपके सामने एक डॉयलॉग बॉक्स ओपन होगा, जिसमें बहुत सी जानकारी और नीचे स्पीड टेस्ट चेक करने का बटन मिलेगा.
  • डॉयलॉग बॉक्स में दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘इंटरनेट स्पीड को सिर्फ 30 सेकेंड में चेक कर सकते हैं. इस स्पीड में सामान्यतः 40MB का डेटा खर्च होता है, लेकिन तेज कनेक्शन में 40MB से ज्यादा डेटा ट्रांसफर हो सकता है.’
  • अब आपको डॉयलॉग बॉक्स में नीजे दिए गए Run Speed Test के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर लाइव स्पीड टेस्ट शुरू हो जाएगा और महज 30 सेकेंड में आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट का रिजल्ट मिल जाएगा.

इस तरह से आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने कनेक्शन की डाउनलोड और अपलोड स्पीड चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही आपको इंटरनेट कनेक्शन स्लो या फास्ट इसकी जानकारी भी पॉप-अप में मिलेगी. इसके अलावा गूगल आपको बताएगा कि इतनी स्पीड में आप क्या क्या कर सकते हैं.