Placeholder canvas

​Female IPS Officers: काम के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं ये IPS,इनके नाम से कांपते हैं बड़े से बड़े अपराधी

Female IPS Officers : देश में कई लेडी IPS ऐसी हैं जो अपने काम के साथ साथ अपनी खूबसुरती के लिए जानी जाती हैं, वहीं अपराधी सिर्फ इनके नाम से कांपते हैं. 

76fbebf41f643a3e789df8665dc80b7d6b831

​IPS Sanjukta Parashar

संजुक्ता पराशर को आयरन लेडी ऑफ असम (Female IPS Officers) के नाम से भी जाना जाता है. संजुक्ता ने दिल्ली में स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई जेएनयू से की है और उन्होंने यूएस फॉरेन पॉलिसी में एमफिल और पीएचडी किया है. संजुक्ता पराशर ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया 85 वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद आईपीएस संजुक्ता ने मेघालय-असम कैडर को चुना था.

IMG 20220927 015850 800 x 400 pixel

​​Female IPS officers: Navjot Simi

आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi) अपने काम के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए मशहूर हैं. वह मूल रूप से पंजाब की रहने वाली है. वह बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी (Female IPS Officers) हैं. उनका चयन वर्ष 2017 में हुआ था. उन्होंने यूपीएससी एग्जाम में 735वीं रैंक हासिल की थी.

daf8435574b6a6caab99dff4de643eab4772d

​IPS Pooja Yadav

आईपीएस पूजा दिखने में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. वह 2018 बैच की आईपीएस (Female IPS Officers) हैं, पूजा मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं. उन्होंने एम.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कनाडा और जर्मनी में भी काम किया है.

a2801710445c7b317fc81ba09498cfe97bf99

IPS Simala Prasad

मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद ने खुद से अपनी पहचान बनाई है. सिमाला (Female IPS Officers) नक्सली क्षेत्र में अपने खास अंदाज के लिए जानी पहचानी जाती हैं. उन्होंने भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) किया है, वह कॉलेज टाइम में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हैं.

df2d92c4e01ce22161241d81f77355fae9498

IPS Merin Joseph

मेरिन जोसेफ 25 साल की उम्र में आईपीएस अधिकारी (Female IPS Officers) बन गई थीं. उन्हें बच्चों से जुड़े मामलों को सॉल्व करने में काफी दक्ष माना जाता है. वर्ष 2012 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई थी, उनकी 188 वीं रैंक आई थी. ​

ये भी पढ़ें : AIRTEL ने लॉन्‍च की यह धांसू सर्व‍िस, घर से दूर रहकर भी आपके पास रहेगी हर पल की खबर

6bd404559585e36f1d374fea5b91bdca21e39

​​Female IPS officer Shalini Agnihotri

शालिनी ​अग्निहोत्री ​ने ग्रेजुएशन करते हुए ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग (Coaching) का सहारा नहीं लिया और पहले ही प्रयास में एग्जाम पास कर लिया. जिसके बाद वह आईपीएस अधिकारी (Female IPS Officers) बन गईं.