KEEE
KEEE

शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में कुछ लोग अपने हनीमून प्लेस को लेकर काफी कंफ्यूजन में रहते हैं. इसके अलावा साल 2022 को खत्म होने में अब कुछ दिन बचे हुए. कई लोग ऐसे मौके पर ट्रिप प्लान कर रहे हैं.

कई बार पैसे की कमी से ट्रिप कैंसिल करनी पड़ती है तो कई बार समय नहीं मिल पाता है. पैसे की कमी से अब आपको अपनी ट्रिप या हनीमून कैंसिल करने की जरूरत नहीं है लेकिन समय आपको खुद निकालना पड़ेगा. अगर आप उत्तर प्रदेश के आस-पास रहते हैं तो आपके लिए यह ट्रिप और सस्ती साबित होगी.

उत्तर प्रदेश का पीलीभीत एक ऐसी जगह है जहां जाकर आप गोवा जैसा फील ले सकते हैं. यह जगह अपनी खूबसूरती की वजह से सैलानियों को अपनी ओर काफी खींच रहा है. यहां आपको गोवा जैसा Beach देखने को मिल जाता है. वहीं फोटोग्राफी लवर्स को अच्छे लैंडस्केप नजर आते हैं. इसके साथ ही जंगल सफारी पसंद करने वालों की तो यहां मौज ही है.

क्या है पीलीभीत में खास?

पीलीभीत का चूका बीच कपल्स के लिए सस्ता और बेस्ट हनीमून प्लेस साबित हो सकता है. यहां नेपाल से आ रही शारदा नहर एक शानदार नजारा बनाती है. इस जगह पर इतनी शांति है कि यहां पानी की कल-कल भी आपको साफ सुनाई देगी.

यहां की चूका झील करीब 17 किलोमीटर लंबी है और 2.5 किलोमीटर तक यह चौड़ी है. जंगल सफारी का आनंद लेने वालों के लिए बता दें कि 15 नवंबर से ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन क्षेत्र को शुरू कर दिया गया है. इसके लिए आप यहां दी गई वेबसाइट (https://pilibhittigerreserve.in/) पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

कब जाएं चूका बीच?

पीलीभीत में अगर आप जाना चाहते है तो नवंबर से जून तक का समय इसके लिए सबसे बेस्ट रहता है. यहां पर आपको कैंप फायर का भी मजा मिलता है लेकिन यहां जाने ले पहले आपको बता दें कि इस जगह पर शराब और नॉनवेज पूरी तरह से बैन है.

इसके अलावा यहां प्लास्टिक के सामान ले जाने की अनुमति नहीं है. कुछ लिमिटेड लोगों को रिजर्व टाइगर फारेस्ट की ओर से रात में ठहरने की व्यवस्था मिल जाती है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.