Placeholder canvas

परिंदा भी पर मार नहीं सकता, अपनी सिक्योरिटी पर इतना खर्च करते हैं Ambani

मुकेश अंबानी(Ambani) दुनिया के टॉप और भारत के सबसे बड़े उद्योगपति में से एक माने जाते है और ऐसे में उनकी सुरक्षा बहुत मायने रखती है इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने भी अब मुकेश अंबानी(Ambani)  के परिवार को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है जिसके तहत मुकेश अंबानी को मिलने वाली सुरक्षा को जारी रखा जाएगा।

मुकेश अंबानी(Ambani) दरअसल त्रिपुरा हाई कोर्ट में मुकेश अंबानी के परिवार को मिलने वाली सुरक्षा के खिलाफ याचिका दायर की गई थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा पर याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश एन वी रमन, कृष्ण मुरारी और हिमा कोहली ने यह आदेश जारी किया है कि मुकेश अंबानी को मिलने वाली सुरक्षा को जारी रखा जाएगा।

मुकेश अंबानी(Ambani) जेड प्लस की सुरक्षा में रहता है मुकेश अंबानी का परिवार

मुकेश अंबानी(Ambani) भारत के सबसे बड़े उद्योगपति है इसके लिए उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे जाते हैं जिसके तहत मुकेश अंबानी के परिवार को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है जिसके तहत उनकी सुरक्षा में 55 कमांडो तैनात रहते हैं। मुकेश अंबानी की सुरक्षा में 10 नेशनल सिक्योरिटी स्तर के गार्ड शामिल है।

इसके अलावा मुकेश अंबानी किसे कर टीम में 25 सीआरपीएफ के कमांडो शामिल है। सीआरपीएफ कमांडो के अलावा मुकेश अंबानी की सुरक्षा में पर्सनल गार्ड ऑफिसर और ड्राइवर शामिल है।

मुकेश अंबानी(Ambani) सुरक्षा पर खर्च करते हैं अंबानी 15 से 20 लाख

मुकेश अंबानी अपनी सुरक्षा का कड़ा इंतजाम रखते हैं जिसके तहत वह अपनी बीएमडब्ल्यू और कई मर्सिडीज गाड़ियों को बुलेट प्रूफ बनवाते हैं। ‌ इसके अलावा मुकेश अंबानी हर महीने अपनी सिक्योरिटी पर 15 से 2000000 रुपए खर्च करते हैं। इसके अलावा मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री की जामनगर स्थित ब्रांच को सुरक्षा देने का जिम्मा सीआईएसफ के हाथ में है।