Placeholder canvas

सबरीमाला मंदिर में भक्‍तों ने इतना चढ़ाया चढ़ावा, दान की रकम गिनते-गिनते थके कर्मचारी, सभी रिकॉर्ड टूट गए

देश में हिन्दू मंदिरों में दिल खोलकर चढ़ावा आता है. लेकिन एक मंदिर ऐसा भी जहां इतना चढ़ावा आया है कि, गिनने वाले कर्मचारियों को थकान के चलते गिनती का काम बीच में रोकना पड़ा है. मंदिर में आये चढ़ावे की काउंटिंग के लिए काफी कर्मचारियों को लगाया गया, लेकिन वे सभी इसे गिनते-गिनते थक गए, कुछ लोग बीमार भी पड़ गए. जिसके चलते उन्हें रेस्ट पर भेजा गया है.

मंदिर को मिला 351 करोड़ का राजस्व

हम यहां बात कर रहे हैं केरल के सबरीमाला (Sabarimala Temple) स्थित भगवान अयप्पा (Lord Ayyappa) के मंदिर की. इस मंदिर में भक्‍तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मालूम हो कि पिछले साल नवंबर 2022 से शुरू हुए 60 दिवसीय मंडलम-मकरविलक्कू महोत्‍सव (Mandalam-Makaravilakku Festival) में लाखों की संख्‍या में भक्‍त पहुंचे हैं.

इस बार भक्‍तों ने दिल खोलकर दान दिया है. जिससे मंदिर को 351 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ है. इस बार का दान देखकर बताया जा रहा है कि दान के पिछले कई रिकार्ड टूट गए हैं.

कोरोना के बाद भारी संख्या में पहुंचे भक्त

60 दिवसीय मंडलम-मकरविलक्कू महोत्‍सव (Mandalam-Makaravilakku Festival) को लगभग 2 साल बाद यानी कोरोना महामारी के बाद खुलकर मनाया जा रहा है. जिसमें लाखों की संख्‍या में भक्‍त पहुंचे हैं. हालांकि अभी इस डोनेशन को फाइनल नहीं माना जा सकता, क्योंकि मंदिर में सिक्कों की गिनती पूरी नहीं हो सकी है. सिक्‍के गिनने वाले कर्मचारी गिनती करके थक गए हैं. इसलिए एक बार उन्‍हें आराम करने भेजा है. कुछ दिन बाद गिनती फिर शुरू की जाएगी.

नहीं हो पा रही सिक्‍कों की गिनती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के अध्यक्ष के.अनंत गोपाल का कहना है कि नोट गिनने वाली मशीन से सिक्‍कों की गिनती संभव नहीं थी. इसलिए 5 फरवरी 2023 से सिक्कों की गिनती फिर शुरू होगी. अय्यप्पा मंदिर को सिक्‍कों के रूप में भी करोड़ों रुपये का दान आता है. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि सिक्कों की गिनती के लिए 600 कर्मचारियों को काम दिया जाएगा.

 

बेशुमार पैसा-ज़मीन का हुआ था खुलासा
इससे पहले एक आरटीआई (RTI) के जवाब में खुलासा हुआ था कि, केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर (Guruvayur Sree Krishna Temple) के पास 1,737.04 करोड़ रुपये (1737,04,90,961 रुपये) की जमा राशि बैंक में है. साथ ही 271.05 एकड़ जमीन मंदिर के पास है. मंदिर के पास कथित तौर पर सोने, चांदी और कीमती पत्थरों का विशाल संग्रह भी है, जो भक्तों से भेंट के रूप में मिला है. मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों से इस विवरण और मूल्य का खुलासा करने से इनकार कर दिया था.