Placeholder canvas

दिल्ली से बनारस के लिए चलेगी बुलेट ट्रेन, 4 घंटे में तय होगा 816 km का सफर

दिल्ली से वाराणसी के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन के शुरू होते ही 816 किमी की दूरी महज 4 घंटे में तय की जी सकेगी तो वहीं इस बुलेट ट्रेन का फायदा नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को भी मिलेगा. इसके शुरू होने के बाद सराय काले खां से नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट मात्र 21 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. रेलवे मंत्रालय के द्वारा इस स्टापेज को मंजूरी दे दी गई है.

एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होगी बेहतर
इस योजना के शुरू होते ही नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी, जिससे विमान से आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा. सराय काले खां से इस ट्रेन का पहला स्टापेज सेक्टर-148 में होगा. इसके बाद बुलेट ट्रेन नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर रुकेगी.

प्रस्तावित बुलेट ट्रेन 3 चरणों में बनकर तैयार होगी
पहला फेज- इसमें दिल्ली से आगरा तक 195 किलोमीटर का रूट बनाया जाएगा.
दूसरा फेज– इसमें आगरा से लखनऊ तक 316 किलोमीटर का रूट बनाया जाएगा.
तीसरा फेज- इसमें लखनऊ से वाराणसी 305 किलोमीटर का रूट बनाया जाएगा.

दिल्‍ली वाराणसी के बीच होंगे 13 स्‍टेशन
दिल्‍ली से वाराणसी के बीच कुल 13 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें से केवल एक स्टेशन ही दिल्ली में होगा बाकी सभी स्टेशन यूपी में होंगे.

बुलेट ट्रेन सराय काले खां, नोएडा सेक्टर-148, नोएडा एयरपोर्ट, मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही होते हुए वाराणसी पहुंचेगी.