IMG 20220921 001641 800 x 400 pixel
IMG 20220921 001641 800 x 400 pixel

केरल में एक जगह है अलाप्पुझा alappujha, यहां के रहने वाले अशोक अली सेरिल (Ashok Ali Seril) इस समय अपने परिवार family के साथ यूरोप की यात्रा पर हैं. खास बात यह कि जिस विमान से उन्होंने अपने परिवार के साथ उड़ान भरी है उसे उन्होंने खुद अपने हाथों से तैयार किया है. बिल्कुल सही पढ़ा आपने. थमराक्षन ने 4 सीटों वाला एक अद्भुत हवाई जहाज का निर्माण खुद किया है. इसे बनाने में उन्हें करीब 18 महीने का समय लगा.   

TOI के मुताबिक, थमराक्षन (Ashok Ali Seril) ने अपने विमान मॉडल ‘स्लिंग टीएसआई’ को ‘जी-दीया’ नाम दिया है. दीया उनकी छोटी बेटी का नाम है. जानकारी के मुताबिक वो साल 2006 था, जब थमराक्षन उच्च शिक्षा के लिए यूके चले गए थे और अब फोर्ड मोटर कंपनी में काम करते हैं.  

ये भी पढ़ें : सरकारी ऑनलाइन साइट पर मिल रहा सबसे सस्ता सामान, जल्दी कीजिए कहीं ऑफर निकल ना जाए

थमराक्षन (Ashok Ali Seril) की एक पहचान यह भी है कि वो पूर्व विधायक ए वी थमराक्षन के बेटे हैं. उनके पास पायलट का भी लाइसेंस है. यही कारण रहा कि उन्हें खुद के बनाए विमान से यहां-वहां जाने में कोई दिक्कत नहीं हुई. वो अब तक अपने परिवार को जर्मनी, ऑस्ट्रिया और चेक गणराज्य की सैर करा चुके हैं.  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थमारक्षण ने यह प्लेन कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपने घर में ही बनाया था. इसे बनाने के लिए उन्होंने एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च की.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.