यति नरसिंहानंद के जहर वाले भाषण लगातार जारी हैं। पुलिस की कार्रवाई का शायद ही कोई असर दिख रहा है। इस बार नरसिंहानंद ने हिमाचल के ऊना में मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगला है।
हरिद्वार हेट स्पीच मामले में जमानत पर रिहा यति नरसिंहानंद
ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक ‘धार्मिक’ सम्मेलन में अपनी जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर से अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिंदुओं से हथियार उठाने की अपील की और मुसलमानों की लक्षित हत्याओं का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरसिंहानंद ने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दू समाज पतन की ओर बढ़ रहा है, पहले सिर्फ अमरनाथ यात्रा और वैष्णो देवी की यात्रा पर पथराव होता था, अब राम नवमी, हनुमान जयंती किसी भी हिन्दू पर्व पर पथराव होने लगा है। इससे ज्यादा हिन्दुओं के लिए बुरा क्या होगा।
आगे उन्होंने कहा कि देश की राजनीतिक व्यवस्था मुसलमानों के प्रति झुकाव रखती है। यही कारण है कि हिन्दुओं के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है। हिन्दुओं को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करके उन्हें बलशाली बनाना चाहिए ताकि वो अपने परिवार की रक्षा कर सकें।
वहीं इस मीटिंग के आयोजकों में से एक सत्यदेव सरस्वती ने एनडीटीवी को बताया कि यह एक निजी कार्यक्रम है। उन्होंने प्रशासन को लेकर कहा- “हम कानून में विश्वास नहीं करते… हम किसी से नहीं डरते… यहां हम सच कह रहे हैं, भड़काऊ भाषण नहीं दे रहे।”
इस बार, ऊना में, साध्वी अन्नपूर्णा सहित कई उपस्थित लोगों ने भड़काउ भाषण दिया। साध्वी अन्नपूर्णा हरिद्वार मामले में भी मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलने के लिए पुलिस कार्रवाई का सामना कर रही हैं।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में यति नरसिंहानंद ने दिल्ली के बुराड़ी में मुसलमानों के खिलाफ हथियारों के इस्तेमाल के आह्वान को दोहराते हुए भड़काऊ भाषण दिया था। जिसे लेकर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.