Ayodhya Ram Mandir update: अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की घड़ी जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे देश में लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। सैकड़ों साल पुराने अयोध्या राम मंदिर का सपना 5 अगस्तर को भूमि पूजन के साथ साकार हो जाएगा। धर्म नगरी वाराणसी में भी राम भक्त अलग-अलग तरीके से इस दिन को यादगार बनाने में जुटे हैं।
वाराणासी की एक राम भक्त मुस्लिम युवती ने गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश किया है। दरअसल इस युवती ने एकता का मिसाल पेश करते हुए अपने हाथ पर श्रीराम के नाम का स्थायी यानी परमानेंट टैटू बनवाया है।
इक्रा का सपना था अयोध्या में राम मंदिर बने
महादेव की नगरी वाराणसी में राम भक्ति अपने चरम पर है। यहां सिगरा की एक टैटू जोन शॉप पर इक्रा खान नाम की एक मुस्लिम युवती पहुंची, जहां उसने अपने हाथ पर श्रीराम का टैटू बनवाया। इक्रा पीएम मोदी की प्रशसंक है। इक्रा ने कहा कि उसका सपना था कि राम मंदिर का निर्माण हो, इसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था। ये स्थाई टैटू उन्होंने इसलिए बनवाया ताकि लोगों में संदेश जाए और हिन्दू मुस्लिम एकता बनी रहे।
दुकानदार ने भी पेश किया फ्री ऑफर
इक्रा का यह जोश देखकर दुकानदार ने भी राम भक्ति में अपना योगदान दिया और राम नाम के टैटू बनवाने वालों के लिए टैटू बिल्कुल फ्री कर दिया। दुकानदार अशोक गोगिया का कहना है कि सनातन धर्म में विश्वास रखने वालो के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है। ऐसे में मैंने भी अपनी भक्ति समर्पित की है। राम नाम के टैटू करवाने का ये ऑफर आफर 5 अगस्त तक जारी रहेगा। जो भी राम भक्त आएगा, उसे राम नाम का टैटू फ्री बनवाया जाएगा। फिर चाहे वो अस्थाई टैटू हो या स्थाई।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |