लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लखनऊ के हर बड़े चौराहे पर बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टरों से संकेत भी मिलता है कि योगी सरकार 2.0 में क्या प्राथमिकता रहने वाली है। शपथ ग्रहण समारोह दिखाने के लिए कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।
आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभालेंगे। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम भव्य समारोह में शपथ लेंगे
केशव प्रसाद मौर्य की जगह लेंगी बेबी रानी मौर्य?
वहीं, दूसरे उप-मुख्यमंत्री के तौर पर केशव प्रसाद मौर्य को इस बार भी मौका मिल सकता है। हालांकि, उनकी जगह बेबी प्रसाद मौर्य को देने की अटकलों में इसलिए दम दिख रहा है क्योंकि बेबी रानी को उत्तराखंड की राज्यपाल पद से इस्तीफा दिलाकर उत्तर प्रदेश बुलाया गया था। ऐसे में इस बार योगी के दोनों निकटतम सहयोगियों को बदल दिया जाए तो हैरत की बात नहीं होगी। ऐसे में संभव है कि दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की जगह बेबी रानी मौर्य को डिप्टी सीएम बना दिया जाए।
मोहसिन रजा नहीं बनेंगे मंत्री
सूत्रों के मुताबिक, मोहसिन रजा भी योगी सरकार 2.0 में मंत्री नहीं बनेंगे. मोहसिन रजा की जगह दानिश आजाद को फोन आया है. वो मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हैं. दानिश आजाद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री हैं
सतीश महाना नहीं बनेंगे मंत्री
सूत्रों के मुताबिक खबर है कि सतीश महाना मंत्री नहीं बनेंगे. उन्हें योगी सरकार 2.0 में मौका नहीं मिलेगा.
दिनेश शर्मा नहीं बनेंगे डिप्टी सीएम
सीएम योगी के आवास पर डॉक्टर दिनेश शर्मा नहीं नजर आए. दिनेश शर्मा को दोबारा यूपी का डिप्टी सीएम नहीं बनाया जाएगा. उनकी जगह अब बृजेश पाठक लेंगे.
बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे डिप्टी सीएम
सूत्रों के मुताबिक, यूपी में दो डिप्टी सीएम होंगे. बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम को बनाया जाएगा.
योगी सरकार 2.0 में इन मंत्रियों को नहीं मिलेगा मौका
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि सरकार के कई बड़े मंत्री मंत्रिमंडल से गायब हो सकते हैं. जल शक्ति मंत्री रहे डॉक्टर महेंद्र सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री रहे सतीश महाना, ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह, जय प्रताप सिंह जैकी और रणवेंद्र प्रताप सिंह ऐसे कई सारे नाम हैं जो मुख्यमंत्री आवास पर नहीं दिखे.
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |