डेस्क: UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर सदर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव का ऐलान करने वाले आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
भीम आर्मी के संस्थापक (Chandrashekhar Azad) ने दावा किया कि एक अधिकारी ने उन्हें फोन करके यह सूचना दी है। चंद्रशेखर ने कहा कि भले ही उन्हें फांसी चढ़ा दिया जाए।
चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ”मुझे पार्टी का आदेश हुआ है कि आपको गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ना है। मैं भीम आर्मा और आजाद समाज पार्टी के आदेश का पालन करूंगा और गोरखपुर से लड़ने जा रहा हूं।”
आजाद से जब पूछा गया कि उनके लिए गोरखपुर सीट क्यों चुनी गई तो चंद्रशेखर ने कहा , ”पिछले 5 साल में जो अन्याय-अत्याचार बहुजन समाज के लोगों ने यूपी में सही उसके लिए सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं।”
गिरफ्तारी की मिली है सूचना: आजादा
चंद्रशेखर आजाद ने योगी के खिलाफ मुकाबले को आसान बताया और कहा कि मुकाबला करने के लिए कुछ है ही नहीं। भीम आर्मी के नेता ने कहा कि जब चुनाव शुरू होगा तो मुख्यमंत्री कहीं और जा ही नहीं पाएंगे वहीं चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, ”अभी-अभी मुझे एक अधिकारी का फोन आया कि आपकी गिरफ्तारी हो सकती है। मैंने कहा कि फांसी चढ़ा दीजिए, लेकिन यदि मुख्यमंत्री सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगा तो मैं नहीं डरूंगा।”
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |