Placeholder canvas

बड़ी खबर: पीएम-श्री योजना के तहत देश के 14,500 स्कूलों की बदलेगी किस्मत

प्PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) के तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक ट्वीट कर यह घोषणा की.

उन्होंने कहा, ‘‘आज, शिक्षक दिवस पर मैं एक नई पहल की घोषणा कर रहा हूं. प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) के तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत किया जाएगा. ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित होगी.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला और समग्र तरीका होगा और इनमें खोज उन्मुख और सीखने को केंद्र में रखकर शिक्षा प्रदान करने के तरीके पर जोर रहेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘इसके केंद्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, स्मार्ट कक्षाएं, खेल और बहुत सारी चीजों के साथ आधुनिक अवसंरचना रहेगी.”


ये खबर भी पढ़ें- जब अमिताभ को दिखने लगी मौत, सुनाई दर्दभरी दास्तां

अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी सबसे ज्यादा काम करने वाले अभिनेताओं में से हैं। वह लगातार फिल्में कर रहे हैं। इसके अलावा इन दिनों वह टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 के होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन अपनी होस्टिंग से कौन बनेगा करोड़पतिको और भी रोचक बना देते हैं। फिल्मों और टीवी के साथ अमिताभ सोशल मीडिया पर भी उतने ही सक्रिय हैं। अमिताभ ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर एक किस्सा शेयर किया।

कई मेडिकल पीड़ाओं से गुजर चुके अमिताभ

अमिताभ ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया जब उनके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था लेकिन सही इलाज से वह ठीक हो पाए। अमिताभ कहते हैं, ‘ऐसे कई मौके आए जब शरीर के विभिन्न हिस्सों ने काम करना बंद कर दिया। मैं उसके डिटेल में नहीं जाऊंगा। ऐसा लगेगा कि सहानुभित मांग रहे हैं लेकिन नहीं…जो जाहिर किया गया है वह यह है कि… काम करना बंद हो गया था… लेकिन सर्वशक्तिमान की कृपा और शुभचिंतकों की प्रार्थनाएं साथ थी, मेरे बड़ों के आशीर्वाद से सब ठीक हो गया… शायद यह पहले जितना ठीक नहीं हुआ लेकिन ठीक हो गया।‘

आने वाली फिल्में

अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं। नौ दिनों बाद वो ठीक हुए और कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर वपसी  की। अमिताभ की फिल्मों की बात करें तो ब्रह्मास्त्र इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें उनके  साथ रणवीर कपूर और आलिया भट्ट हैं। इसके अलावा फिल्म गुडबाय अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है।