Placeholder canvas

2030 तक इस शेयर का रहेगा बोलबाला, लाख के करोड़ बना देगा ये शेयर

अगर आप टाटा ग्रुप (Tata group) के किसी शेयर पर दांव लगाना चाह रहे हैं तो टाटा पावर के शेयरों (Tata power stock) पर नजर रख सकते हैं। टाटा पावर के शेयरों में तेजी आने की संभावना है। एक्सपर्ट इस स्टॉक पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि टाटा पावर के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 2.47% की तेजी के साथ 207.20 रुपये पर बंद हुए हैं।

₹250 तक जा सकता है भाव


मार्केट एक्सपर्ट Sharekhan टाटा पावर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दी हैं। उन्होंने टाटा पावर का टारगेट प्राइस 250 रुपये रखा है। यानी मौजूद प्राइस से 20.77% की तेजी आ सकती है। टाटा पावर के शेयर की कीमत में तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है, RE वैल्यू चेन में टाटा पावर की स्थिति 2022/2030 तक मजबूत है। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 25 तक RE कैपासिटी को 15 गीगावाट तक ले जाने तक की है। वहीं, सोलर ईपीसी कारोबार में बाजार हिस्सेदारी 20-22% तक ले जाने का टारगेट है। टाटा पावर के लिए निरंतर मजबूत आय वृद्धि को चलाने के लिए 4 जीडब्ल्यू सौर सेल और मॉड्यूल निर्माण इकाई स्थापित करने की योजना है।

कंपनी के शेयरों का हाल


शेयर ने क्रमशः 07 अप्रैल, 2022 और 28 जुलाई, 2021 को अपने 52-सप्ताह के उच्च 298.00 रुपये और 52-सप्ताह के निचले स्तर 118.40 रुपये को छुआ था। वर्तमान में यह अपने 52-सप्ताह के हाई से 32.1 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 70.9 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 64,657.70 करोड़ रुपये है।