MS
MS

अगर आप कम समय में किसी शेयर से कमाई के मौके तलाश रहे हैं तो आप अरबिंदो फार्मा के शेयर (Aurobindo Pharma Ltd) पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में आने वाले दिनों में तेजी आएगी। आपको बता दें कि अरबिंदो फार्मा के शेयर की कीमत कुछ समय से दबाव में है। लेकिन घरेलू ब्रोकरेज और शोध फर्म आनंद राठी इस शेयर को लेकर बुलिश हैं।

कितना है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में लिखा है, ”दैनिक चार्ट पर, अरबिंदो फार्मा में बुलिश क्रैब हार्मोनिक पैटर्न है जो आकर्षक दिख रहा है।” ब्रोकरेज हाउस ने अरबिंदो फार्मा शेयरों पर ₹675 का टारगेट प्राइस के साथ इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है। तीन महीने की समय सीमा रखी गई है। बता दें कि इसका लेटेस्ट शेयर प्राइस 540 रुपये है।

कंपनी का कारोबार
अरबिंदो फार्मा सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई), जेनेरिक फार्मास्यूटिकल्स और संबंधित सेवाओं के निर्माण और मार्केटिंग का कारोबार करती है। अरबिंदो फार्मा भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है और अमेरिका में सबसे बड़ी जेनेरिक कंपनी है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.