Placeholder canvas

कंप्यूटर से भी तेज़ इस बच्चे का दिमाग, 14 सेकंड में बताए देश की सभी राजधानियों के नाम

कांगड़ा : जिला कांगड़ा के जरोट गांव का आठ वर्षीय श्रेयांश शर्मा विलक्षण बुद्धि वाला बालक है, जिसने मात्र 14 सेकिंड में देश की सभी राजधानियों के नाम याद करने का रिकॉर्ड बनाकर सभी को अचंभित कर दिया है।

श्रेयांश का दिमाग इतना तेज है कि वह चंद सेकिंड में कुछ भी याद कर लेता है। इस अद्भुत प्रतिभा के लिए उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है। 12 अक्टूबर 2014 को कांगड़ा जिला के जरोट गांव में जन्मे श्रेयांश शर्मा को सबसे जल्दी याद करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स से नवाजा गया है।

देश की सभी राजधानियों को 14 सेकिंड में याद करने का रिकॉर्ड श्रेयांश ने हाल ही में 22 जून को बनाया और उसकी इस अद्भुत प्रतिभा का वीडियो उनके पिता कुलजीत ने रिकॉर्ड भी किया है। इसी के बाद श्रेयांश को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स से नवाजा गया है।