Placeholder canvas

बिहार कैबिनेट के मंत्रियों की यहां मिलेगी पूरी लिस्ट, कांग्रेस को मिले कितने मंत्री?

नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते बीजेपी से नाता तोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाई. नीतीश कुमार की इस सरकार में 7 दल शामिल हैं. हालांकि, लेफ्ट दलों ने बाहर से नीतीश कुमार को समर्थन दिया है.

इन 31 मंत्रियों ने ली शपथ

जदयू (11) – विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी, शीला कुमारी, सुनील कुमार,मोहम्मद जमा खान, जयंत राज

राजद (16)- तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रमानंद यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर कुमार, चंद्रशेखर, जितेंद्र कुमार राय, अनीता देवी, सुधाकर सिंह, इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिकेय सिंह, शहनवाज आलम, शमीम अहमद

कांग्रेस (2)- आफाक आलम, मुरारी गौतम

हम (1)- संतोष कुमार

निर्दलीय (1)- सुमित कुमार सिंह

कैबिनेट में हर जाति हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया- मनोज झा

बिहार कैबिनेट के विस्तार पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, आरजेडी का हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा है, भले ही नाम से वे इस कैबिनेट में न हों. इतना तय है कि सभी की भागीदारी है. पूरी कैबिनेट बिहार के सरोकार को प्रतिबिंबित करती है. हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.