Breaking News:जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

 जम्मू कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले में रेलवे पुलिस के एक अधिकारी की जान चली गई है, जबकि एक अन्य घायल हो गए हैं। घायल अफसर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य पुलिस ने सोमवार को बताया है कि दक्षिण पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में आतंकवादियों ने दोनों अधिकारियों को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। दोनों अफसरों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक अफसर ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया।


जम्‍मू-कश्‍मीर पुल‍िस के मुताब‍िक, काकापोरा इलाके में जहां ये आतंकवादी हमला हुआ है, उस इलाको को सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर ल‍िया है और सर्च ऑपरेशन चलाते हुए आतंक‍ियों की तलाश की जा रही है।