Placeholder canvas

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं और तलाश जारी है. अनंतनाग के पॉशक्रीरी इलाके में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. पुलिस और सुरक्षा बल दोनों मौके पर हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया गया.

उन्होंने बताया कि उनके अनुसार तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. इससे पहले बीते दिन भी जम्मू-कश्मीर के शोपियां के बसकुचन इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा था कि, “शोपियां के बसकुचन इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं.” शोपियां मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधिकारी ने बाद में कहा कि शुरुआती गोलीबारी के बाद घेराबंदी की गई थी, हालांकि आतंकवादी भागने में कामयाब रहे और ऑपरेशन को अब बंद कर दिया गया है.

एसआईए ने बताया कि छापेमारी और तलाश अभियान का उद्देश्य आतंकवादियों की मदद करने और उसे बढ़ावा देने वालों की पहचान करके कश्मीर घाटी में आतंकवाद का खात्मा करना है. उन्होंने कहा कि छापेमारी और तलाश अभियान की कार्रवाई अवंतीपोरा, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और बारामूला में की गई. एसआईए ने कहा कि तलाश अभियान के दौरान, आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और जांच से संबंधित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

डेटा का विश्लेषण करने के बाद जो सुराग हाथ लगे वे आगे की जांच में सहायक बनेंगे. उन्होंने कहा कि घाटी में एक सक्रिय आतंकवादी ग्रिड से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में यह तलाश अभियान चलाया गया है. एसआईए ने कहा कि शुरुआती चरण में जिन चीजों की जांच की जा रही है, उनमें पाकिस्तान के ‘मास्टरमाइंड’ शामिल हैं, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के सक्रिय सहयोग से वहां स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन (संगठनों) के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में अपने ओवरग्राउंड वर्कर्स (आतंकवादियों के मददगार) को सक्रिय कर रहे हैं. इस पाकिस्तानी मास्टरमाइंड की अमूमन पहचान कर ली गई है.