itttt
itttt

हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शपथ ग्रहण की। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश के सीएम बनते ही सुखविंदर सिंह सुक्खू एक्शन मोड में नजर आ रहे है। सीएम सुक्खू ने शपथ लेने के बाद कहा कि उनका टारगेट राज्य में कांग्रेस की ओर से चुनाव के समय दी गई 10 गारंटी योजनाओं को लागू करने का है।

सीएम सुक्खू ने किया बड़ा ऐलान
सीएम सुक्खू ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 10 गारंटी योजनाओं में से पहली कैबिनेट बैठक में वे ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे। होने ये भी कहा कि कैबिनेट का विस्तार होने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि कौन सी गारंटी योजना को पहले लागू किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वे आम जनता के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। आपको बता दें कि चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए 10 बड़ी गारंटी योजनाओं को लागू करने वादा किया था। कांग्रेस का कहना था कि अगर उनकी सरकार आती हैं तो वे इन सभी को पूरा करेंगे। इन 10 गारंटी योजनाओं में सभी तबकों के लिए कुछ ना कुछ शामिल किया गया है।

ये है कांग्रेस पार्टी की 10 गारंटी योजनाएं
पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का वादा

महिलाओं को हर महीने 1500 रूपए दिए जाने का वादा

राज्य में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान

युवाओं को 5 लाख रोजगार की सौगात

बागवानों के फलों की कीमत तय करने का अधिकार देने का वादा

युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्टअप फंड जारी करने का वादा

मोबाइल क्लिनिक से हर गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधाएं और मुफ्त इलाज का वादा

हर विधानसभा में 4 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का वादा

गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदे जाने का वादा

2 रूपए किलो में गोबर की खरीद किए जाने का वादा


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.