Hardol
Hardol

Solar Light Lamp: बिजली के बढ़ते दामों से हर कोई परेशान हैं. ऐसे में लोग अब लोग सोलर पावर की ओर रुख कर रहे हैं. कई ऐसे गैजेट्स मार्केट में आ चुके हैं, जिनका इस्तेमाल आप आसानी से अपने घर में कर सकते हैं.

इनमें कई ऐसे प्रोडक्ट हैं जो बेहद सस्ते हैं और आपके घर बिजली के बिल को कम कर देंगे. आज ऐसा ही एक प्रोडक्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो बिजली बिल को जीरो करवा सकता है.

Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp. यह सोलर लाइट लैंप बहुत किफायती है. यह सौर ऊर्जा को बिजली में बदलकर खुद ब खुद चलता है.

यह एक ऑटोमैटिक सोलर पावर्ड लाइट है, जिसका इस्तेमाल आप घर में कहीं भी कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके दाम भी बेहद कम हैं, इसलिए आप नॉर्मल बल्ब की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह सोलर लैंप वजन में बेहद हल्का भी है. इस Solar Light Lamp में लाइट सेंसर लगा हुआ है, जिसकी वजह से अन्धेरा होते ही लाइट अपने आप जल जाती है. इसमें एक बैटरी और सोलर पैनल भी लगा हुआ है जिसकी बदौलत ये सनलाइट को स्टोर पर लेता है.

ये भी पढ़ें : 15 हजार में बिक रही चमचमाती बाइकें, Splendor से लेकर इन बाइकों पर मिल रहे धांसू ऑफर

Solar Light Lamp की क्या है खूबियां

इस प्रोडक्ट में आपको काफी सारी खूबियां देखने को मिल जाती हैं. सबसे पहले इसमें आपको 5.5V, 200mA 0.3W solar panel मिल जाता है. 1.2V/ 600mAh बैटरी दी गई है जिसके बदौलत ये लाइटिंग करती है.

अगर आप गार्डन लाइट्स के तौर पर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसे ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ये पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. इसकी कीमत सिर्फ 443 रुपये रखी गई है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.