Placeholder canvas

मनीष सिसोदिया का ट्वीट, बोले- BJP से आया मैसेज, AAP छोड़कर आओ, केस बंद करवा देंगे

शराब नीति पर घोटाले को लेकर चल रही जांच के बीच मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि भाजपा में आने का ऑफर दिया गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो.’

मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे

मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो

चिल्ला बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

नोएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर यातायात की आवाजाही काफी धीमी है और इसकी वजह से लंबा जाम लग गया है. बता दें कि जंतर मंतर पर बेरोजगारी के मुद्दे पर किसानों के विरोध के बीच दिल्ली के एंट्री पॉइंट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई

गाजीपुर बॉर्डर पर लगा ट्रैफिक जाम

जंतर-मंतर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने चौकियां लगा दीं. इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर के पास ट्रैफिक जाम हो गया है.

टिकरी बॉर्डर से हटाई नाकेबंदी

जंतर-मंतर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए टिकरी बॉर्डर पर जो पुलिस तैनात की गई थी, अब वह पुलिस पीछे हट गई है. यानी अब किसान बेरोकटोक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा सकते हैं. किसानों को रोकने के लिए लगाए गए लोहे और कंक्रीट के बैरिकेड भी हटा लिए गए हैं. बॉर्डर पर अब दिल्ली पुलिस के जवान किसानों को दिल्ली में आने से नहीं रोक रहे. किसान इस बार ट्रैक्टर ट्रॉलियों की बजाए अपने निजी वाहनों और रेल के जरिए प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि इस बार संख्या उतनी नहीं है, जितनी टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समय थी. किसानों का कहना है कि दिल्ली पुलिस अगर उन्हें रोकने का प्रयास करती तो जहां भी उन्हें रोका जाता वे वहां बैठकर प्रदर्शन शुरू कर देते. ऐसे में अब जब दिल्ली पुलिस पीछे हट गई है तो किसान 1 दिन का शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के बाद वापस घर जाने की बात कह रहे हैं.