Placeholder canvas

शोर किया तो गोली मार देंगे, पटना में पिस्टल दिखाकर गायिका से ‘गैंग’रेप

पटना में स्टूडियो में गाना गाने के लिये तीन युवकों ने एक गायिका को बुलाया फिर पिस्टल के बल पर उसके साथ ‘गैंग’रेप किया। रामकृष्णानगर थाना इलाके के ज्योति पथ में शुक्रवार की देर रात हुई इस वार’दात के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपितों में संजीव कुमार सिन्हा, टिंटू कुमार व प्रमोद कुमार उर्फ कारू शामिल हैं। रामकृष्णानगर थाने के सहायक थानेदार के मुताबिक, संजीव के घर में 28 वर्षीय गायिका को बुलाया गया था। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा व तीन गोलियां बरामद की हैं।

‘शोर किया तो गोली मार देंगे, चुप रहो’

गायिका मूल रूप से जहानाबाद ही रहने वाली है। फिलहाल वह पटना में रहती है। गायिका का आरोप है कि उसे स्टूडियो में गाना गाने के नाम पर बुलाया गया था। तीनों में से एक आरोपित टिंटू से गायिका पूर्व से ही परिचित थी। जब वह ज्योति पथ स्थित मकान में पहुंची तो वहां उसे परिचित व्यक्ति मिला। इसके बाद उसने अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया। फिर तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। गायिका जब शोर-शराबा करने लगी तो आरोपितों ने कहा- ‘शोर किया तो गोली मार देंगे। चुप रहो’।

खुद को कमरे में कर लिया बंद

आरोपितों के जाने के बाद गायिका ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसने दरवाजे को अंदर से लॉक कर पुलिस को खबर दे दी। घटना के दिन ही रात के वक्त पुलिस को जानकारी हुई, जिसके बाद आरोपितों की तलाश शुरू की गयी।

गैंगरेप की सूचना के बाद पुलिस को घटनास्थल ढूंढ़ने में परेशानी हुई। इसके बाद गायिका ने खिड़की मोबाइल से बाहर कर आसपास के इलाके की तस्वीर खींच पुलिस को वाट्सएप पर भेजा। तब पुलिस शनिवार की अहले सुबह घटनास्थल तक पहुंची। इसके बाद गायिका को बरामद किया गया। उसने आरोपितों के बारे में पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद सभी पकड़े गये।

पीड़िता की होगी मेडिकल जांच

पुलिस टीम पीड़िता की मेडिकल जांच करवाने में जुटी हुई है। इसके अलावा उसका बयान कोर्ट में दर्ज किया जायेगा। पीड़िता के बयान पर आरोपितों के उपर केस दर्ज कर लिया गया है।

एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा, ‘इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से हथियार भी मिले हैं। पुलिस इस घटना का स्पीडी ट्रायल करवायेगी।’