IMG 17042022 175511 800 x 400 pixel
IMG 17042022 175511 800 x 400 pixel

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि मप्र के खऱगोन में जो कुछ हुआ उससे भगवान श्रीराम भी परेशान हो रहे होंगे। उनका कहना है कि राम के नाम पर सांप्रदायिक हिंसा उनके प्रति भी असम्मान है। लेकिन बीजेपी चुनाव जीतने की खातिर देश को तोड़ने पर भी आमादा है। ऐसी ताकतें देश के दूसरे विभाजन को बुलावा दे रही हैं। इसी सही नहीं माना जा सकता।

सामना के साप्ताहिक कालम रोखटोख में राउत ने लिखा कि पहले रामनवमी की शोभायात्रा में संस्कृति दिखती थी लेकिन अब बेरोकटोक चलवारें लहराई जा रही हैं। उनका कहना था कि सांस्कृतिक शोभायात्रा महाराष्ट्र में भी निकाली गईं। लेकिन मुस्लिम इलाकों में इनके ऊपर कोई हिंसा नहीं देखी गई। सबरकांठा हिंसा का जिक्र करते हुए शिवसेना सांसद ने पूछा कि क्या कोई मुस्लिम पीएम मोदी और अमित शाह के सूबे में शोभायात्रा पर पथराव करने की हिम्मत भी जुटा सकता है?

मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर हमलावर होते हुए राउत ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इन दो देवताओं का इस्तेमाल अपना हित साधने में कर रहे हैं। राज ठाकरे को नया हिंदू ओवैसी बता राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में भी एक हिंदू ओवैसी ने हनुमान जयंती की शांति में विघ्न डालने के सारे प्रयास किए। महाराष्ट्र में अशांति के प्रयास किए गए लेकिन लोग और पुलिस संयमित व मजबूत हैं।

उनका कहना था कि मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर के मुद्दे पर सरकार के साथ चर्चा की जा सकती है, लेकिन राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की बीजेपी की इच्छा पूरी करने के लिए कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करना उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने असदुद्दीन ओवैसी का उत्तर प्रदेश चुनावों में इस्तेमाल किया और राज ठाकरे का महाराष्ट्र में इस्तेमाल कर रही है।

राउत ने कहा कि देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुंबई में जल्द ही गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों का एक सम्मेलन होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है, जहां भाजपा सत्ता में नहीं है। उन्होंने कहा कि पत्र में देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जरूरत बताई गई है। शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने इस पर चर्चा की है। मुंबई में इस तरह का एक सम्मेलन आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.