Shahrukh Aamir Salman
Shahrukh Aamir Salman

NCP Chief on Bollywood: नागपुर में एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि अगर आज हम कला, कविता और लेखन की बात करें तो इन वर्गों में योगदान करने की सबसे अधिक क्षमता अल्पसंख्यकों में है। बॉलिवुड में सबसे ज्यादा योगदान मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने दिया और इसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते।

शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि अल्पसंख्यकों और ऊर्दू भाषा ने देश की हर एक फील्ड में योगदान दिया है। उन्होंने कहा, ‘आज, हर एक फील्ड में, चाहे वह कला हो, लेखन का क्षेत्र हो या फिर कविताओं का सबसे ज्यादा योगदान मुसलमानों और उर्दू भाषा का ही है। मुसलमानों ने बॉलिवुड को टॉप में ले जाने का काम किया है।’

मोहन भागवत के बयान पर किया पलटवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के उस बयान का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा कि सामाजिक भेदभाव करने वाली हर चीज को खारिज किया जाना चाहिए। पवार ने कहा कि इस तरह के बयान पर असल में अमल होना चाहिए, इसे केवल दिखावे के लिए नहीं कहा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: PS-1: पोन्नियिन सेल्वन-1 पर विवाद, कमल हासन बोले- चोल साम्राज्य के समय नहीं था हिंदू धर्म

भागवत ने दिया था यह बयान

शुक्रवार को भागवत ने कहा था कि वर्ण और जाति जैसी अवधारणा को पूरी तरह खारिज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब जाति प्रथा की कोई प्रासंगिकता नहीं रह गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने पूर्वजों द्वारा की गई गलतियों को स्वीकार करने और माफी मांगने में झिझकना नहीं चाहिए।

‘दिखावे के लिए नहीं कहा जाना चाहिए’

नागपुर हवाई अड्डा पर संवाददाताओं से बातचीत में पवार ने कहा कि इस तरह के बयानों पर असल व्यवहार में अमल की जरूरत है और इसके केवल दिखावे के लिए नहीं कहा जाना चाहिए। पवार ने कहा, ‘इस तरह के भेदभाव से समाज का एक बड़ा हिस्सा पीड़ित है। लेकिन यह भी तथ्य है कि जो लोग इस तरह के भेदभाव के लिए जिम्मेदार थे, वे महसूस कर रहे हैं कि इसे खत्म होना चाहिए, यह अच्छी चीज है।’

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि हम समाज के इस तबके के साथ असल में कैसा व्यवहार करते हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.