IMG 22042022 180438 800 x 400 pixel
IMG 22042022 180438 800 x 400 pixel

त्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्कूल बस से बाहर झांकने के दौरान बिजली के खंभे से टकरा कर जान गंवाने वाले 10 वर्षीय बच्चे के परिवार ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का इल्जाम लगाया. तीसरी कक्षा के छात्र के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन को बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मोदीनगर की एसडीएम शुभांगी शुक्ला मृतक बच्चे के माता-पिता को बुरी तरह धमकाते नजर आ रही हैं.

रो रही मां को एसडीएम ने धमकाया


दरअसल, मोदीनगर के एक पुलिस स्टेशन के सामने चौथी क्लास के छात्र अनुराग भारद्वाज के माता-पिता स्कूल में लापरवाही के लिए कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. इस दौरान मोदीनगर की एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने उंगली दिखाते हुए बच्चे की मां नेहा भारद्वाज पर चिल्लाती नजर आ रही हैं और कहा, ‘तुम क्यों नहीं समझती? मैं तुम्हें चुप रहने के लिए कह रही हूं.’

एसडीएम और बच्चे की मां के बीच हुई बहस

वीडियो में अनुराग भारद्वाज की मां नेहा भारद्वाज अपने पति, बेटी और अन्य बच्चों के माता-पिता के साथ धरने पर बैठी हैं और महिला अधिकारी उन्हें चुप रहने को कह रही हैं. एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने चिल्लाते हुए कहा, ‘तुम क्यों नहीं समझती? मैं तुम्हें चुप रहने के लिए कह रही हूं.’ इस पर नेहा भारद्वाज रोते हुए जवाब देती हैं, ‘क्या यह तुम्हारा बेटा था?’ इसके बाद शुभांगी शुक्ला फिर से चिल्लाती हैं और कहती हैं कि कितनी बार मुझे कोशिश करनी चाहिए और आपको कितनी बार समझाना चाहिए. इस पर नेहा कहती हैं, ‘मैं काफी समझ चुकी हूं और वह अब चुप है.’

पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप

पीड़ित के परिजनों ने गुरुवार को थाने के बाहर धरना दिया और दिल्ली-मेरठ मार्ग पर यातायात बाधित करने की कोशिश की. उन्होंने पुलिस पर ‘आरोपियों के साथ मिलीभगत’ करने का आरोप लगाया. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि दिल्ली-मेरठ राजमार्ग का एक तरफ का हिस्सा प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए बाधित रहा. हालांकि प्रदर्शन कर रहे परिजन को मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम खुल गया.

सीएम योगी ने मांगी घटना की रिपोर्ट

मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है और मामले की रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही सीएम योगी ने स्कूल, बस स्टाफ और परिवहन विभाग के खिलाफ कार्रवाई के अलावा स्कूल बसों की फिटनेस जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बिजली के खंभे से टकरा गया था बच्चे का सिर

बता दें कि मोदी नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की चौथी क्लास में पढ़ने वाला 10 वर्षीय छात्र अनुराग भारद्वाज बुधवार को स्कूल बस की खिड़की से सिर निकालकर बैठा था. जब बस स्कूल के अंदर घुस रही थी तभी उसे मोड़ते वक्त बच्चे का सिर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Video Credit Zee News



Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.