ncccc 1
ncccc 1

Indian Foreign Minister S Jaishankar ने United Nations में आतंकवाद पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. पाकिस्तान की Minister of State for External Affairs Hina Rabbani को लताड़ते हुए जयशंकर ने कहा, “वो ये न भूलें कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया आतंकवाद के एपिसेंटर के तौर पर देखती है.”

Hina Rabbani ने हाल ही में India पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. Hina Rabbani के आरोपों का जयशंकर ने मुंहतोड़ जवाब दिया. Hina Rabbani के आरोपों पर पत्रकारों ने जब Indian Foreign Minister से सवाल किया तो जयशंकर ने कहा, “रब्बानी को Former US Secretary of State Hillary Clinton की टिप्पणी को याद करना चाहिए.”

बता दें कि Hina Rabbani ने आतंकी हाफिज सईद के आवास पर हुए ब्लास्ट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था, भारत ने जिस तरह से आतंकवाद का इस्तेमाल किया है, कोई और नहीं कर सकता.

काटेगा सांप दूध पिलाने के बाद भी

जयशंकर से जब पत्रकारों ने इसी जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मुझे करीब एक दशक पुराना वाकया याद आ रहा है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पाकिस्तान के दौरे पर थीं. उस वक्त हिना रब्बानी भी मंत्री थीं. उस वक्त क्लिंटन ने अपने भाषण में कहा था कि आप अपने घर के बैकयार्ड में सिर्फ यह सोचकर सांप नहीं रख सकते कि वे सिर्फ आपके पड़ोसी को काटेंगे.

वे उन लोगों को भी काटेंगे, जिन्होंने उन्हें पाल रखा है.” जयशंकर ने कहा, “पाकिस्तान को अपनी गतिविधियों को सुधारना चाहिए और एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए.”

आतंकी इत्तेहाद पर हिंदुस्तानी शायर रेहानी आज़मी ने एक भी बेहतरीन शेर कहा है, जो कि यहां पर फिट बैठता है,

करना है इत्तेहाद करो धूम धाम से
काटेगा सांप दूध पिलाने के बाद भी

पाकिस्तानी पत्रकार को भी फटकारा

इस दौरान पाकिस्तान के पत्रकार ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा कि दक्षिण एशिया आखिर कब तक आतंकवाद को झेलेगा? नई दिल्ली, काबुल और लाहौर के बीच आखिर कब युद्ध समाप्त होगा?

इस पर जयशंकर ने कहा, “आप गलत मंत्री से ये सवाल पूछ रहे हैं. आपको ये सवाल पाकिस्तान के मंत्री से पूछना चाहिए था. आपको पाकिस्तान के मंत्री बता सकेंगे कि आखिर पाकिस्तान कब आतंकवाद को फैलाना बंद करेगा.”

 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.