आईपीएल 2022 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा, यह मैच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई में खेला जायेगा। दोनों ही टीमों के लिए आईपीएल 2022 में यह दूसरा मैच होगा। शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर मैच स्टार्ट होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच के लिए बैंगलौर के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस और कोलकत्ता के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।
आईपीएल 2022 का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आपको अपने टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल लगाना होगा, जो आपको भारत की 8 अलग अलग भाषाओ में लाइव टेलीकास्ट दिखायेगा। आप अपने पसंद की भाषा में स्टार स्पोर्ट्स का चैनल लगा सकते है। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी पर भी आप आईपीएल लाइव देख सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसी, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, लवनिथ सिसोदिया, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कर्ण शर्मा, डेविड विली, सिद्धार्थ कौल, चामा मिलिंद, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, फिन एलन
कोलकत्ता नाइट राइडर्स
नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, शिवम मावी, सैम बिलिंग्स, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अमन खान, रमेश कुमार, अशोक शर्मा, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, बी इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |