Placeholder canvas

हरियाणा में RDX मिलने से मचा हड़कंप, बम स्क्वायड ने साजिश की नाकाम

हरियाणा (Haryana) में एक बार फिर बम मिला है। कुरुक्षेत्र के बाद कैथल में आरडीएक्‍स (RDX) होने की सूचना थी। पुलिस को बाक्‍स मिला। मधुबन से एंटी बम स्‍क्‍वायड (Bomb Disposal Squad) की टीम पहुंची। बम को डिफ्यूज किया गया। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि डेढ किलोग्राम आरडीएक्‍स(RDX) के अलावा आईईडी बम था। बम मिलने वाली लोकेशन के साथ लगते जींद, पानीपत (Panipat) और कैथल के रास्‍तों को सील कर दिया गया था।

अंबाला एसटीएफ (Ambala STF) ने कैथल पुलिस को सूचना दी थी कि बम जैसी संदिग्‍ध चीज रखी हुई है। कैथल के गांव तितरम के पास देवबन कैंची चौक पर बम मिलने की सूचना मिली। मौके पर एसपी मकसूद अहमद टीम सहित पहुंचे। कुछ ही देर में अंबाला एसटीएफ की टीम भी पहुंच गई।

मौके से बम निरोधक दस्ते को डेढ़ किलो आरडीएक्स(RDX) मिला है। इसके साथ कुछ और उपकरण भी हैं, जिनमें एक बैटरी और तार हैं। एसपी कैथल मकसूद अहमद ने आरडीएक्स(RDX) होने की पुष्टि की है। यह कुरुक्षेत्र और करनाल में मिले टिफिन बम जैसा ही है।

बम स्‍क्‍वायड बम के पास पहुंचा। अंधेरे की वजह से कुछ साफ तौर पर दिख नहीं रहा था। इसके बाद वापस आया और लाइट की व्‍यवस्‍था करने को कहा। अब उसके साथ एक पुलिसकर्मी गया। उसे दूर से रोशनी दिखाने को कहा गया। इसके बाद बम को डिफ्यूज किया गया।

डीजीपी को दी गई सूचना

मामले की सूचना डीजीपी को भी दी गई। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसपी मकसूद अहमद ने टीम सहित पहुंचकर तीनों रास्‍तों को सौ मीटर पहले ही सील कर‍ दिया। साथ ही दमकल और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था।

सांकेतिक बोर्ड के नीचे रखा था डिब्‍बा

कैंची चौक से ही होकर तीन रास्‍ते जाते हैं। एक रास्‍ता पानीपत, दूसरा जींद और तीसरा कैथल शहर की ओर जाता है। वहीं चौक पर एक सांकेतिक बोर्ड लगा है। इसी बोर्ड के नीचे एक बाक्‍स रखा था। अंबाला एसटीएफ की तरफ से सूचना मिली है कि इसमें बम हो सकता है। वहीं आरडीएक्‍स(RDX) का भी अंदेशा जताया जा रहा था।

मिट्टी से भरी बोरियों को लगाया

करीब एक घंंटे के बाद बम स्‍क्‍वायड की टीम पहुंची थी। वहीं पुलिस कर्मियों ने मिट्टी से भरी बोरियों को संदिग्‍ध बम के आसपास लगाया था।