Placeholder canvas

RBI ने दी बड़ी खुशखबरी, इन 17 बैंकों के जमाकर्ताओं को जल्द मिलेगा उनका पैसा

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि देश में कुल 17 सहकारी बैंकों के पात्र जमाकर्ताओं को जल्‍द ही भुगतान करेगा. आरबीआई (RBI) ने 17 बैंकों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति की वजह से जुलाई 2022 में खाते से धन निकासी पर रोक लगा दी थी. अब जमाकर्ताओं को डीआईजीसी (DIGC) पेमेंट करेगी. डीआईजीसी यानी निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम, जो कि आरबीआई की कंपनी है. डीआईजीसी बैंक खाता धारकों को 5 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान कराती है. इन 17 बैंको में से अधिकतर सहकारी बैंक महाराष्ट्र की हैं

महाराष्ट्र के 8 बैंक शामिल

इनमें महाराष्ट्र के सहकारी बैंक साईबाबा जनता सहकारी बैंक, अंजनगांव सुरजी नगरी सहकारी बैंक, साहेबराव देशमुख सहकारी बैंक, सांगली सहकारी बैंक, रायगढ़ सहकारी बैंक, नासिक जिला गिरना सहकारी बैंक, जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक और करमाला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के ये बैंक हैं शामिल

डीआईसीजीसी के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (सीतापुर), नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (बहरीच) और यूनाइटेड इंडिया कंपनी को-ऑपरेटिव बैंक (नगीना) के पात्र जमाकर्ताओं को अक्टूबर में भुगतान किया जाएगा.

कर्नाटक, दिल्‍ली और आंध्र प्रदेश के भी बैंक शामिल

नई दिल्ली के रामगढ़िया को-ऑपरेटिव बैंक, पश्चिम बंगाल के बीरभूम के सूरी में सूरी फ्रेंड्स यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में दुर्गा को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक शामिल हैं. वहीं, कर्नाटक श्री मल्लिकार्जुन पट्टाना सहकारी बैंक नियमिता (मस्की) और श्री शारदा महिला सहकारी बैंक (तुमकुर) भी इस सूची में शामिल हैं.

डीआईसीजीसी इन सभी बैंको के पात्र जमाकर्ताओं को 5 से 26 अक्‍टूबर के बीच में भुगतान करेगा. डीआईसीजीसी ने कहा है कि पात्र जमाकर्ताओं को पहचान के वैध दस्तावेज दिखाने होंगे.