kttttt
kttttt

Indian Railway से सफर करने वालों के लिए काफी जरूरी खबर है। दरअसल रेलवे धुंध, सर्दी, मरम्मत या अन्य कारणों के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल या डायवर्ट करता है। इसी क्रम में रेलवे ने आज यानी 24 दिसंबर 2022 को 241 ट्रेनों को कैंसिल किया है।

बता दें कि इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है। हालांकि जिन लोगों ने इन ट्रेनों के लिए टिकट लिया है, उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है, रेलवे उनके पूरे रुपए वापस कर देगा।

241 ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल

01513 MRJ-KOP DMU EXP ट्रेन को रेलवे ने रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेन मिराज जंक्शन से चलने वाली थी और कोल्हापुर तक जाने वाली थी। वहीं पठानकोट से जावलमुखी जाने वाली 01605 PTK-JMKR EXP SPL को भी रद्द कर दिया गया है।

पठानकोट से जोगिंदर नगर जाने वाली 01607 PTK-JDNX SPL को भी रद्द कर दिया है। वहीं 01620 SMQ-DLI EXP SPL को भी रद्द कर दिया गया है। ये शामली से चलने वाली थी। वहीं वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से लखनऊ जाने वाली 01823 LKO-VGLB UNRSRVED EXP SP ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया है Reschedule

रेलवे ने 27 ट्रेनों को Reschedule करने का फैसला किया है। जैसे 04352 HSR-DLI EXP SPL ट्रेन पहले हिसार स्टेशन से सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर चलने वाली थी। लेकिन अब यह ट्रेन सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर चलेगी। इसके साथ ही 05000 SMQL DLI EXP ट्रेन पहले शामली जंक्शन से सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर चलने वाली थी, लेकिन अब ये 5 बजकर 20 मिनट पर चलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

रेलवे ने 30 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने का फैसला किया है। 04444 NDLS-GZB MEX SPL ट्रेन को से गाजियाबाद डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं 12557 MFP-ANVT SAPTKRANTI EXP ट्रेन को मुज्जफरपुर से नरकटियागंज डायवर्ट किया गया है।

कैसे पता करें अपनी ट्रेन के बारे में, जानिए

अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और कैप्चा कोड को एंटर करें। https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/ इसके बाद सबसे ऊपर दाहिनी तरफ दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर उसमें से एक्सेप्शनल ट्रेन वाले ऑप्शन पर जाएं।

वहां पर आप जिसके के बारे में भी जानकारी (cancelled, rescheduled or diverted trains) प्राप्त करना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी ट्रेन की जानकारी हासिल कर सकते हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.