PM Surya Ghar Yojana : आज के समय में हर इंसान के लिए बिजली एक वरदान है। हमारे जीवन में आज हर वक्त बिजली की जरूरत है। फिर चाहे आपके हाथ में मौजूद स्मार्टफोन हो या फिर घर में रौशनी करने के लिए लाइटें, बिजली का इस्तेमाल करके हम कई काम कर सकते हैं।
गर्मी का मौसम हमेशा से ही उत्तर भारत में लोगों को सबसे ज्यादा परेशान करता है। ऊपर से कई बार बिजली की अघोषित कटौती और लंबे-चौड़े बिल भी आम आदमी को परेशान करते हैं। ऐसे में अब कई बिजली कंपनियां राहत देने जा रही है, जिससे आपको निश्चित ही हमेशा के लिए बिजली से छुटकारा मिल जाएगा। जी हां, अगर आप भी इस योजना के तहत काम करते हैं तो आपका ₹1 भी बिजली का बिल नहीं आएगा।
आप चाहे कितने भी पंखे, फ्रिज, लाइट, एसी या कूलर क्यों ना चलाएं। अगर आप हमेशा के लिए बिजली के बिल से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो आज से ही आप इस कार्य में जुट जाइए। आपको हर महीने आने वाले भारी-भरकम बिजली के दिन से हो सकता है कि हमेशा के लिए छुटकारा भी मिल सकता है।
बिजली कंपनी की एक योजना का लाभ उठाएं
अक्सर देखा गया है कि लोग अपने घरों के अंदर बिजली का इस्तेमाल कई कामों में करते हैं। लेकिन जब बिजली का बिल ज्यादा आ जाता है तो वह बहुत परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी इनमे से हैं तो यह खबर आपके बेहद काम आ सकती है। दरअसल बिजली कंपनी की अगर एक योजना का अब लाभ उठाते हैं, तो आपको ₹1 भी बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा। इसके लिए आपको बस एक तकनीक का सहारा लेना पड़ेगा।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में सबसे पहले इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया था। बहुत से लोगों ने इस तकनीक का सहारा लिया है और उनका ₹1 भी बिजली का बिल नहीं आ रहा है। अभी भी शहर में कुछ लोग ऐसे भी रहते हैं, जिनके घर के अंदर बिजली का कनेक्शन नहीं है और यह लोग उनमें से हैं जिन्होंने महंगी होती हुई बिजली के बाद सौर ऊर्जा का सयंत्र लगवाया हुआ है। इससे उन्हें बहुत लाभ मिल रहा है।
पीएम मोदी कर चुके हैं PM Surya Ghar Yojana योजना की शुरुआज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल फरवरी में पीएम सूर्य घर बिजली योजना (PM Surya Ghar Yojana) नाम से एक नई पहल की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य पूरे देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और नागरिकों को उनकी बिजली लागत का प्रबंधन करने में मदद करना है। यह योजना एक करोड़ घरों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। ऐसे में कई छोटे परिवारों के लिए यह योजना वरदान साबित होने वाली है।
सरकार का कहना है कि पीएम सूर्य घर बिजली योजना (PM Surya Ghar Yojana) योजना के जरिए बिजली बिलों का बोझ कम किया जा सकेगा, खासकर कम आय वाले परिवारों के लिए। साथ ही हरित ऊर्जा को बढ़ावा भी मिलेगा। योजना के तहत छतों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे अधिक लोगों को स्थायी ऊर्जा सुलभ हो सकेगी।
पीएम सूर्य घर बिजली योजना 2024
- योजना का नाम: पीएम सूर्य घर बिजली योजना
- लॉन्च किया गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
- लाभार्थी: भारत के नागरिक
- उद्देश्य: सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और बिजली की लागत कम करना
- आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट: pmsuryaghar.gov.in
सरकार ने PM Surya Ghar Yojana योजना के लिए 75,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का आवंटन किया है। इस पहल का लक्ष्य घरों में सोलर पैनल लगाना है, जिससे हर महीने 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली मिलेगी। पीएम सूर्य घर बिजली योजना से होने वाली बचत से भाग लेने वाले परिवारों को काफ़ी फ़ायदा होने की उम्मीद है, ख़ास तौर पर उन परिवारों को जो ज़्यादा बिजली बिल से जूझ रहे हैं।
बेहतर मिलेगा वोल्टेज, नहीं होगी बिजली जाने की झंझट
पायलट प्रोजेक्ट के दौरान जिन लोगों ने पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत ऊर्जा का सयंत्र लगाया है वह अब बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह बिजली कंपनी को बिजली की बिक्री करके अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है। सौर ऊर्जा का सयंत्र लगवाने के लिए किसी ने डेढ़ लाख तो किसी ने दो लाख खर्च किए। अब इनको हर महीने बिजली बिल में सब्सिडी भी प्राप्त हो रही है। जिले में करीब 200 से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं जिनको बिजली के जाने या अधिक वॉल्टेज होने से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
इन लोगों ने सिर्फ एक बार ही निवेश किया है लेकिन हर बार के भारी-भरकम बिजली के बिल से इनको छुटकारा मिल गया है। ज्यादातर लोग सौर ऊर्जा की तरह अपने कदम बढ़ा रहे हैं और बिजली कंपनी को बिजली देकर अच्छी खासी कमाई करने में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें : DL और कागज के बिना भी आप चला सकते हैं गाड़ी, पुलिस नहीं काट पाएगी चालान
इन लोगों ने की शुरुआत, यह काम आप भी करें
बहुत से लोगों ने इसकी शुरुआत की है। बता दें सीएल सालित्रा शिक्षा विभाग में उच्च पद पर हैं। यह शहर के कस्तूरबा नगर क्षेत्र की गली नंबर 6 में रहते हैं। इनका हर महीने घर के बिजली का बिल 8 से 10 हजार आ जाया करता था, जिससे यह बहुत परेशान थे। करीब 6 महीने पहले ही उन्होंने सौर ऊर्जा सयंत्र लगवाया। 4 किलोवॉट का उन्होंने संयंत्र लगवाया है, जिससे अब हर महीने 400 यूनिट बिजली बना रहे।
उन्होंने कुल 9 पैनल लगवाए हुए हैं। इसमें हर पैनल 445 वॉट का है। अब वह बिजली को ऊर्जा विभाग को हर महीने 75 से 100 यूनिट बिजली देते हैं। उनको इसमें करीब 2 लाख खर्च करने पड़े थे। अब तो इनका बिजली बिल शुन्य हो चुका है। इतना ही नहीं बल्कि बिजली उत्पादन से यह बिजली कंपनी को बिजली दे रहे हैं और इनको कंपनी के द्वारा पैसे साल में एक बार मिलेंगे।
वहीं 3 किलोवाट का सौर ऊर्जा का पैनल शहर के जवाहर नगर में आलोक कुमार ने लगवाया। इसे लगवाने से पहले तक 12 से 15 हजार का बिल दुकान का इनका आ जाता था, जिससे बहुत परेशान थे। लेकिन अब पैनल लगवाने के बाद इनका बिजली का बिल आना बंद हो गया। इतना ही नहीं बल्कि अतिरिक्त उत्पादन कर बिजली कंपनी को यह हर महीने औसतन 100 से 110 यूनिट बिजली भी दे रहे हैं।
आलोक कुमार के मुताबिक, उनके द्वारा 12 पैनल लगवाए गए हैं। इससे उनको बहुत लाभ मिला है। इनको सिर्फ एक बार ही पैसा खर्च पर करना पड़ा लेकिन अब हर बार के भारी-भरकम बिजली के बिल से इनको छुटकारा मिल गया है।