Placeholder canvas

PM Narendra Modi Road show Live: पीएम का अबतक का सबसे बड़ा चुनावी रोड शो, 54KM लंबा

Gujarat assembly election के पहले फेज के लिए 1 december को मतदान खत्म हो गया है. इस बीच PM Narendra Modi का अहमदाबाद में रोड शो शुरू हो चुका है. 54 किमी लंबा पीएम मोदी का ये रोड शो देर शाम तक चलेगा और 14 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा.

PM Narendra Modi का ये अबतक का सबसे बड़ा चुनावी रोड शो है. इसे ‘पुष्पांजलि यात्रा’ नाम दिया गया है. इस रोड शो में पीएम मोदी अहमदाबाद की 13 और गांधीनगर की 1 सीट कवर करेंगे.

PM Narendra Modi का ये रोड शो जिन सीटों से गुजर रहा है इनमें से 11 सीटें बीजेपी ने 2017 में जीती थीं. जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी. गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए प्रधानमंत्री ने 6 नवंबर को चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी.

पीएम अब तक 33 में से 23 जिलों में रैली कर चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने 28 रैली और 2 रोड शो किए हैं. आज पीएम का तीसरा रोड शो है.

रोड शो से पहले जनसभा को संबोधित किया

पीएम मोदी ने गुरुवार को रोड शो से पहले कई जगहों पर जनसभाओं को संबोधित भी किया. सबसे पहले पीएम ने कलोल में रैली की. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल की दुनिया में इतनी बड़ी क्रांति कर सकता है.

2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं.

जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा”

उन्होंने कहा कि मैं गुजरात का बेटा हूं, आपने मुझे जो गुण दिए हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, जो गुण गुजरात ने मुझे दिए हैं, इन कांग्रेसियों को परेशान कर रहा हूं.

कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन लें, लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है, परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए, जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा.