PM Modi Uttrakhand Visit
PM Modi Uttrakhand Visit

PM Modi Uttrakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर (Kedarnath) पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने भगवान शिव (Lord Shiva) का रुद्राभिषेक भी किया।

पीएम मोदी (PM Modi) इसके बाद केदारनाथ रोपवे परियोजना (Kedarnath Ropeway Project) की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।

खास ड्रेस में दिखे पीएम मोदी

पीएम मोदी (PM Modi) हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनी। इसे चांबा की एक महिला ने अपने हाथ से बनाया है। पीएम मोदी के हाल ही में हिमाचल दौरे पर उन्हें यह गिफ्ट की गई थी।

पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

यह भी पढ़ें: Kantara संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, PS-1 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

पिछले एक साल में 41 लाख यात्रियों ने की चारधाम यात्रा

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पीएम मोदी (PM Modi) के केदारनाथ दौरे के बीच एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में 41 लाख यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की है। 15 लाख यात्री बदरीनाथ पहुंचे हैं, जबकि 14 लाख केदारनाथ। वहीं, 6 लाख यात्रियों ने गंगोत्री और 5 लाख यात्रियों ने यमुनोत्री में पूजा अर्चना की है।

चीन सरहद पर बसा भारत का आखिरी गांव PM के स्वागत के लिए तैयार!

चीन सरहद पर बसा भारत का आखिरी गांव माणा पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माणा भी पहुंचेंगे। भगवान बदरीनाथ के दर्शन के बाद वह मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। वह हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करने के साथ ही माणा गांव के लिए दो डबल लेन सड़कों की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह सीमांत गांव माणा के लोगों को संबोधित भी करेंगे। माणा गांव के लोगों में मोदी की यात्रा को लेकर खास उत्साह है।

यह भी पढ़ें: Forbes 2022 List: मुकेश अंबानी को पछाड़ Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर

कैसा है पीएम मोदी का कार्यक्रम?

  • साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा
  • 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला
  • इसके बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन करेंगे।
  • 9 बजकर 25 मिनट पर मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा
  • इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बद्रीनाथ जाएंगे।

प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक के बाद करीब 12:30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब दो बजे अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Hurun Philanthropy List 2022: देश के सबसे बड़े दानवीर बने शिव नादर… हर दिन दान किए 3 करोड़ रुपए

गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा रोपवे

केदारनाथ रोपवे लगभग 9.7 किलोमीटर लंबा होगा। यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों जगहों के बीच आने-जाने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा, जबकि अभी करीब 6 घंटे का समय लगता है। हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा। यह लगभग 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा। यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है। यह परिवहन का एक पर्यावरण अनुकूल साधन होगा, जो आवागमन को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेगा।

करीब 4400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

रोपवे जैसे इस अहम बुनियादी ढांचे का विकास धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। पीएम मोदी अपने इस दौरे में करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं- माणा से माणा पास (NH-7) और जोशीमठ से मलारी (NH-107B) शामिल हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 3400 करोड़ से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.